एमवीए में सीट बंटवारे पर राहुल नाराज; पटोले का उद्धव को पत्र, प्रत्याशी घोषित करने पर आपत्ति जताई

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 27 अक्टूबर 2024। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अवधि महज तीन दिन शेष है, लेकिन विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में अभी तक सीटों की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नाराजगी सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को पत्र भेजकर मनमाने तौर पर उम्मीदवार घोषित करने पर रोष जताया है। इससे दोनों पार्टियों के बीच अंदरूनी विवाद और गहरा गया है। राहुल ने खासतौर से विदर्भ और मुंबई की सीटों के बंटवारे पर सवाल उठाया है। नाना पटोले ने उद्धव को पत्र लिखा है कि जिन सीटों पर फैसला नहीं हुआ है उन पर उम्मीदवार घोषित कर और एबी फार्म जारी करना अनुचित है। वहीं, पटोले के पत्र से उद्धव ठाकरे नाखुश हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना (यूबीटी) कुछ सीटों पर कांग्रेस से अदला-बदली के लिए तैयार थी, लेकिन नाना पटोले के पत्र के बाद उद्धव ने कड़ा रुख अपना लिया है।

राउत ने कांग्रेस को दी नसीहत, कहा-सबका साथ, सबका विकास एमवीए की जरूरत…
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि एमवीए को सबका साथ, सबका विकास की जरूरत है। राउत ने एक तरह से कांग्रेस को नसीहत दी और हरियाणा के चुनाव परिणाम को लेकर आईना दिखाया। राउत ने कहा, कांग्रेस को सबको साथ लेकर चलना होगा।

नया फार्मूला – 90-90 सीटों पर लड़ सकते हैं तीनों दल
एमवीए में शामिल कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) ने पहले 85-85 का फार्मूला तय किया था। ठाकरे की पार्टी ने अब तक सबसे अधिक 83 उम्मीदवार घोषित किए हैं। पटोले के पत्र के बाद बढ़ी तल्खी को कम करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने शनिवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद नया फार्मूला सामने आया कि तीनों दल 90-90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि सहयोगी दलों को 18 सीटें तय की गई हैं।

एनसीपी (एसपी) ने जारी की दूसरी सूची 22 उम्मीदवारों  के नाम घोषित
शरद पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की। मुंबई में एनसीपी (एसपी) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने उम्मीदवारों के नामों का खुलासा किया। पाटिल ने कहा, अब तक 67 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है और हम सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करेंगे। पार्टी ने अरंडोल से अन्ना पाटिल, गंगापुर से सतीश चव्हाण, शाहपुर से पांडुरंग बरोरा, परांदा से राहुल मोटे, बीड से संदीप क्षीरसागर, अरवी से मयूरा काले, बागलान से दीपिका चव्हाण, येवला से माणिकराव शिंदे को चुनाव मैदान में उतारा है। इससे पहले, 24 अक्तूबर को एनसीपी (एसपी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

शिवसेना (यूबीटी) ने 18 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, मुंबई में उतारा मुस्लिम उम्मीदवार
विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने शनिवार को 18 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें मुंबई की वर्सोवा सीट से एक मुस्लिम हारून खान को मैदान में उतारा है। इससे शिवसेना (यूबीटी) में ही बगावत की स्थिति खड़ी हो गई है। स्थानीय नेता राजू पेडणेकर ने हारुन खान के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। 23 अक्तूबर को 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस तरह पार्टी ने अब तक अपने 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस की दो और सूचियों में 39 नामों का एलान
कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र में दूसरी और तीसरी सूची में क्रमश: 23 और 16 नामों का एलान किया। पहली सूची के 48 नामों को मिलाकर पार्टी अब तक 87 प्रत्याशियो का एलान कर चुकी है। भुसावल से डॉ. राजेश तुकाराम मानवाटकर जलगांव से स्वाति संदीप बरेकर, अकोट से महेश गंगे, वर्धा से शेखर प्रमोद बाबू शिंदे को मैदान में उतर गया है। सावनेर से अनुज सुनील केदार, नागपुर दक्षिण से गिरीश कृष्ण राव पांडव, कमाती से सुरेश यादव राव भाया, बांद्रा से पूजा गणेश थपकर, अर्जुनी मोरगण से दिलीप वामन बंसर चुनाव लड़ेंगे। यहां से अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पूर्व भाजपा मंत्री राजकुमार बेडेल को उम्मीदवार बनाया है। वह 2009 और 2014 से भी इसी सीट से चुनाव लड़े थे और हाल ही में एनसीपी में शामिल हुए हैं।

सुरेश भोयर का मुकाबला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले से
विपक्षी दल ने जालना से विधायक कैलाश गोरंट्याल को बरकरार रखा है, जबकि पहली सूची में 25 मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा था। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी स्पीकर वसंत पुरके को रालेगांव (यवतमाल) से फिर से मैदान में उतारा गया है। पुरके 2019 का चुनाव हार गए थे। शिवाजीराव मोघे 2019 में चुनाव हार गए थे। अरनी सीट (यवतमाल) से उनके बेटे जितेंद्र को मैदान में उतारा है। पार्टी ने कांदिवली पूर्व सीट से कालू बधेलिया, सायन कोलीवाड़ा से गणेश यादव और चारकोप से यशवंत सिंह की उम्मीदवारी की घोषणा की है। कैम्पटी (नागपुर) में सुरेश भोयर राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले से मुकाबला करेंगे, जबकि वर्धा में पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत प्रमोद शेंडे के बेटे शेखर शेंडे को मैदान में उतारा है। औरंगाबाद पूर्व से मधुकर कृष्ण राव देशमुख, वसई से विजय गोविंद पाटिल, श्रीरामपुर से लेकर हेमंत उगले, निलंगा से अभय कुमार सतीश राव, शिरोल से गणपत राव अप्पा साहेब पाटिल चुनावी मैदान में होंगे। 

Leave a Reply

Next Post

बढ़ते कदम: इसरो रचेगा इतिहास, दिसंबर में भेजेगा बिजली से चलने वाला सैटेलाइट; अगले साल निसार का प्रक्षेपण संभव

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 27 अक्टूबर 2024। भारत दिसंबर में सैटेलाइटों को वांछित कक्षा में पहुंचाने के लिए अपने घरेलू इलेक्ट्रिक थ्रस्टर का परीक्षण करेगा। यह ऐसी तकनीक है जो अंतरिक्ष यान को हल्का और अधिक शक्तिशाली बनाती है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र