
फर्जी प्रोफाइल बनाकर आरोपी नाइजेरियन लड़कियों को शादी का झांसा देकर राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवाता था
साजिद खान
कोरिया 29 अक्टूबर 2020 (इंडिया रिपोर्टर लाइव)। सोशल मिडिया में फर्जी नाम से प्रोफाइल बनाकर लाखों रूपए की धोखाधडी करने वाले नाइजेरियन युवक को कोरिया पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर सफलता हासिल की।
कोरिया पुलिस ने छापामार कार्यवाही में उस नाइजेरियन युवक को पकडा जो कि सोशल मिडिया में फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को बेवकूफ बनाकर ठगी करता था। जिसमें वह उन लडकियों से शादी के नाम पर ठगी कर ऑनलाइन राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर फर्जीवाडा करता था। स्थानीय बैकुंठपुर निवासी पीडिता के 24 लाख रूपए की ठगी की शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोरिया पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए दिल्ली में छापामार कार्यवाही कर नाइजेरियन युवक एजिडे पीटर (30) को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी नाइजेरियन के पास से दो नग पासपोर्ट, डेबिट कार्ड, कई सिम कार्ड, मोबाइल व लैपटॉप बरामद किया है।