
इंडिया रिपोर्टर लाइव
आईपीएल 2020 का 50वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। राजस्थान के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ का होगा. अगर राजस्थान की टीम यह मैच हारती है तो प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी, जबकि पंजाब अपनी 7वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार रहना चाहेगी। आपको बता दें कि अगर राजस्थान रॉयल्स ये मैच हारती है तो चेन्नई के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।
इस समय पॉइंट्स टेबल पर पंजाब 12 पॉइंट्स के साथ चौथे और राजस्थान 10 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। लगातार 5 मैच हारने वाली पंजाब ने पिछले 5 मैच लगातार जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की है। बता दें कि दोनों टीमों ने बीते कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। दोनों टीमों ने इससे पहले खेले गए मुकाबले भी जीते हैं। पंजाब ने कोलकाता और राजस्थान ने मुंबई को हराया था।
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को इस टूर्नामेंट का सबसे ऐतिहासिक दिन देखने को मिला। आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में तीन सुपर ओवर फेंके गए। इतना ही नहीं डेविड वार्नर आईपीएल के इतिहास में पांच हजार रन पूरे करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने. केएल राहुल की टीम को ना सिर्फ जीत मिली बल्कि उन्होंने खुद भी बेहद ही खास मुकाम हासिल किया।
आर्चर पर रहेगी सबकी नज़र
राजस्थान के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर रहेगी. इस सीजन में आर्चर ने अब तक 17 विकेट लिए हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी आर्चर सबसे आगे हैं. उन्होंने सीजन में अब तक 146 डॉट बॉल फेंकी हैं.
मयंक- राहुल पर रहेगी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
पंजाब के लिए बल्लेबाजी की जिम्मेदारी इन दोनों बल्लेबाजों पर होगी। दोनों बल्लेबाजों ने इस सीजन में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल सीजन में सबसे ज्यादा 595 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जबकि मयंक अग्रवाल ने सीजन में अब तक 398 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ी इस सीजन में शतक भी जड़ चुके हैं।
लय में दिख रहे हैं मोहम्मद शमी
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अबतक इस सीजन में 20 विकेट लिए हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे तीसरे स्थान पर हैं। जानकरी के लिए बता दें कि गेंदबाजी में पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा हैं जिन्होंने 23 विकेट चटकाया हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 20 विकेट अपने नाम किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कण्डेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल , अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर।