इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 10 फरवरी 2023। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को डिजिटल भुगतान उत्सव का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव और भारत की जी 20 अध्यक्षता के बीच सभी नागरिकों के लिए आसान और सुविधाजनक डिजिटल भुगतान समाधानों तक पहुंच बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी है। अश्विनी ने कहा, 9 फरवरी से 9 अक्तूबर तक चलने वाले डिजिटल भुगतान उत्सव में हमारा ध्यान खासतौर से दुर्गम सुदूर स्थानों में रहने वालों को इसमें शामिल करने पर है। इनमें छोटे व्यापारी और रेढ़ी पट्टी वालों को शामिल किया जाएगा। यह ऐसा अभियान है जो विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के साथ भारत के डिजिटल परिवर्तन की यात्रा को प्रदर्शित करेगा।
अभियान का फोकस देश में खासतौर से लखनऊ, पुणे, हैदराबाद और बंगलूरू जैसे शहरों में जी-20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्ल्यूजी) इवेंट के हिस्से के रूप में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने पर होगा।अश्विनी वैष्णव ने 2023 में डिजिटल क्रेडिट सिस्टम के पूर्ण रोलआउट के अपने दृष्टिकोण को भी साझा किया। उन्होंने एनपीसीआई को इस दिशा में आगे बढ़ने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बैंकों की बड़ी सफलता की कामना की और डिजिटल क्रांति के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साझा करने का आग्रह किया।
स्थानीय भाषाओं में भी आएगा यूपीआई 123 पे
अश्विनी ने बताया कि यूपीआई 123 पे को स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराने के लिए मिशन भाषिनी- राष्ट्रभाषा अनुवाद मिशन और डिजिटल भुगतान एक साथ आए हैं। यह एक आम व्यक्ति को आवाज के माध्यम से अपनी स्थानीय भाषा इंटरफेस में भुगतान करने में सक्षम बनाएगा।