श्रीनगर में मुठभेड़, दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका; सोपोर में एक दहशतगर्द ढेर

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जम्मू-कश्मीर 10 नवंबर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। सोपोर में 24 घंटे से भी कम समय में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। वहीं, श्रीनगर जिले में भी मुठभेड़ शुरू हो गई है। श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ चल रही है। माना जा रहा है कि दो-तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं, ऑपरेशन जारी है। रामपुरा राजपोरा के जंगलों में शनिवार शाम को मारे गए आतंकी की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह दहशतगर्द बांदीपोरा में दो दिन पहले मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का साथी है। जो मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था।

इससे पूर्व सुरक्षाबलों ने साहीपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया था। बता दें कि बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर के बाद उत्तरी कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है। अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया तो इलाके में छुपे आतंकियों ने गश्ती दल पर फायरिंग कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर किये एक पोस्ट में लिखा, रामपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट मिला था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया था।

पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। उसकी शिनाख्त अभी नहीं हुई है लेकिन संभावना है कि ढेर किया आतंकवादी बांदीपोरा मुठभेड़ के दौरान भाग निकला एक पाकिस्तानी दहशतगर्द हो सकता है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए आतंकी की शिनाख्त के भी प्रयास किया जा रहा है।

एक दिन पहले मारे थे दो आतंकी

सोपोर में ही सुरक्षाबलों ने वीरवार रात शुरू हुए ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को दो आतंकियों को मार गिराया था। इनकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हुई है। इनके पास से दो एके 47 राइफल, दो ग्रेनेड व एक पिस्तौल बरामद की गई थी। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में ज़बरवन जंगल क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह 9 बजे के आसपास उस क्षेत्र में शुरू हुई, जो दाचीगाम और निशात क्षेत्र के ऊपरी इलाकों को जोड़ता है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इस क्षेत्र में तलाशी अभियान और घेराबंदी (कॉर्डन) ऑपरेशन शुरू किया था। फिलहाल, इस मुठभेड़ में किसी प्रकार के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Next Post

'झूठ का कारोबार करने महाराष्ट्र आ गया कांग्रेस का समोसा कॉकस', स्मृति ईरानी का तंज

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 10 नवंबर 2024। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जलेबी खूब चर्चा में रही थी। वहीं अब महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के बीच समोसा सूर्खियां बटोर रहा है। दोनों ही बार कांग्रेस नेता वजह बने हैं। इस बार हिमाचल प्रदेश में समोसा विवाद गहराया हुआ है। वहीं, […]

You May Like

क्रिसमस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फ़िल्म "राजू जेम्स बॉन्ड" ....|....सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं, उसे सत्ता से हटा देना चाहिए : शरद पवार....|....इसरो लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे ताकतवर 'रक्षक' सैटेलाइट NISAR....|....न्यायमूर्ति संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायधीश, डीवाई चंद्रचूड़ की ली जगह....|....जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा ने जगाई उम्मीदें, क्या भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू होगा व्यपार ?....|....प्‍याज की कीमत में लगी 'आग'...आम जनता के लिए खरीददारी करना मुश्किल....|....महिला चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज, पहला मैच जापान-कोरिया के बीच; भारत का मलेशिया से मुकाबला....|....विराट को लेकर पोंटिंग के बयान पर भड़के कोच गंभीर, बोला- रिकी का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना?....|....'हमारे पूर्वज अंग्रेजों से लड़े थे, लेकिन आपके...', वोट जिहाद के बयान पर फडणवीस पर गरजे ओवैसी....|....कबाड़ बेचकर सरकार ने कमाए करोड़ों रुपये, पीएम मोदी बोले- सामूहिक प्रयास दिला सकते हैं स्थायी परिणाम