नई दिल्ली, आगामी हरियाणा विधानसभ चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हैं। आगामी चुनावों में जे पी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बी एल संतोष, डॉ, अनिल जैन, थावरचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मोर्या,शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, सुभाष बराला, हेमा मालिनी और सनी देओल समेत 40 बड़े नेता भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करने की गहमागहमी के बीच सोहना से भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह और पटौदी से सत्यप्रकाश जरावता समेत 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। गुरुग्राम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आरएस राठी, स्वराज इंडिया की शैलजा भाटिया और निर्दलीय मोहित ग्रोवर ने भी अपना नामांकन कराया। जिले की चारों विधानसभा सीट गुरुग्राम, पटौदी, सोहना और बादशाहपुर से अब तक 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके हैं। अब उम्मीदवारों के पास पर्चा दाखिल करने के लिए सिर्फ दिन बचा है। जिला चुनाव कार्यालय के अनुसार गुरुवार को नौ निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें पटौदी विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप कुमार व हरिराम शामिल हैं। इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन निर्दलीय उम्मीदवार हेमंत, राकेश जांघु तथा कुम्दनी ने नामांकन कराया। बादशाहपुर से अब तक कुल सात उम्मीदवार चुनावी रण में कूद चुके हैं। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप जांघु, वतन सिंह व मोहित ग्रोवर तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र से इंदू ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है। पटौदी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल से सुखबीर तंवर, जननायक जनता पार्टी से दीपचंद, भाजपा से सत्यप्रकाश जरावता, स्वराज इंडिया पार्टी से दीपक तथा बहुजन समाज पार्टी से सुनील ने अपना नामांकन कराया। पटौदी सीट अब तक कुल सात नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। गुरुग्राम से आप के राठी ने भी पर्चा भरा गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को तीन निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा आम आदमी पार्टी से रणबीर सिंह राठी व रमा राठी तथा स्वराज इंडिया पार्टी से शैलजा भाटिया ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कराया। अब तक गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से कुल आठ प्रत्याशियों ने चुनावी ताल ठोक दी है। सोहना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार इंदू के अलावा बहुजन समाज पार्टी से जावेद अहमद व हंसीरा, भारतीय जनता पार्टी से संजय सिंह, पीप्लज पार्टी इंडिया (डी) से समय सिंह समेत पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे। गुरुवार को भरे गए कुल 21 नामांकन पत्रों में से तीन डमी उम्मीदवारों के पर्चे दाखिल किए गए। आज आखिरी दिन शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन है। अब तक जिले में कुल 27 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है। नामांकन प्रक्रिया 27 सिंतबर को शुरू हुई थी और चार अक्तूबर तक चलेगी। पांच अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और सात को नाम वापसी होगी। इसी दिन उम्मीदवारों को तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।
वर्ल्ड एकॉनोमिक फोरम में विदेश मंत्री का पाक पर हमला, बोले- एक पड़ोसी देश को छोड़कर सब अच्छा है
Sat Oct 5 , 2019