मणिपुर में छह ड्रग तस्कर और पोस्त की खेती करने वाले चार लोग पकड़े, दो उग्रवादी भी किए गए गिरफ्तार

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इंफाल 31 मार्च 2025। मणिपुर में सुरक्षा बल लगातार नशा तस्करों और उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को छह ड्रग तस्कर, पोस्त की खेती करने वाले चार लोगों को पकड़ा। इसके साथ ही दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। कांगपोकपी जिले में छह ड्रग तस्करों और चार पोस्त की खेती करने वालों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि ड्रग तस्करों की पहचान खैखाओ किपगेन उर्फ जॉन (40), लेटगौमांग टौथांग उर्फ अमोन (33), आबी बराल (28), जितेन खरका (22), एल एच रानीरौ (42) और लिआ चाओ (44) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से 174 साबुन के डिब्बों में छिपाया गया ब्राउन शुगर और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया।

वहीं कांगपोकपी जिले के सोंगजांग गांव में अवैध पोस्त की खेती में शामिल होने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जांगगौलेन किपगेन (41), लेटगिनलाल किपगेन (41), कामगिनलेन किपगेन (25) और थांगमिनलेन किपगेन (34) के रूप में हुई। उधर दो जिलों में प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) संगठन से जुड़े दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा बलों ने रविवार को जिरीबाम जिले के निंगसिंगखुल से थोइदम सुरेश सिंह उर्फ लेम्बा (34) नामक उग्रवादी को गिरफ्तार किया। संगठन के एक अन्य उग्रवादी की पहचान सलाम मालेमंगनबा सिंह उर्फ वांगलेन (23) के रूप में हुई। उसे शनिवार को बिष्णुपुर जिले के उपोकपी से पकड़ा गया।

इसके अलावा टेंग्नौपाल जिले में मोलनोम-सेनाम इलाके से आईईडी, हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया गया। आईईडी के अलावा तीन देशी भारी मोर्टार लांचर, दो 7.62 एमएम और 7.65 एमएम देशी पिस्तौलें और मैगजीन, चार एके-47, छह एसएलआर और छह 12 बोर कारतूस और 200 ग्राम बारूद जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि आईईडी को नष्ट कर दिया गया और बचे हुए हिस्से को टेंग्नौपाल पुलिस स्टेशन में जमा करा दिया गया। 

Leave a Reply

Next Post

चेन्नई के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले नीतीश बने प्लेयर ऑफ द मैच, बताया- कैसे लिखी जीत की स्क्रिप्ट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 31 मार्च 2025। आईपीएल 2025 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत का अपना खाता खोला। गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में नीतीश राणा ने विस्फोटक पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता