इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 22 जुलाई 2020। एसईसीएल द्वारा अपने स्थापना काल से अपने वशवर्ती क्षेत्र में रहवासियों एवं कर्मियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए विभिन्न स्वास्थ्य शिविर का आयोजन व आर्थिक सहयोग दिया जाता रहा है। इसी कड़ी में एसईसीएल द्वारा अपने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत जिला अस्पताल सूरजपुर में मोबाईल मेडिकल यूनिट हेतु 17.5 लाख रूपये की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया गया। यह राशि विश्रामपुर क्षेत्र के सीएसआर मद से कलेक्टर सूरजपुर को दी जाएगी। इसमें से 80 प्रतिशत राशि कार्य आदेश जारी करने पर एवं शेष 20 प्रतिशत राशि मोबाईल मेडिकल यूनिट की खरीदी पर दी जाएगी।
ज्ञात हो कि एसईसीएल द्वारा अपने कार्यक्षेत्रों में सामान्य काल या विपदा काल में भी चिकित्सकीय सुविधा सदा से उपलब्ध कराता रहा है। वर्तमान में विश्वव्यापी कोविड-19 प्रकोप के दौर में एसईसीएल द्वारा माह अप्रैल 2020 में अलग-अलग कार्यों एवं क्षेत्रों को कुल 21.01 करोड रुपयों की वित्तीय सहायता दी थी।
कोविड 19 के प्रकोप के दौरान अपने गृह ग्राम जाने वाले प्रवासी श्रमिक जिनकी ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही थी वे भूखे-प्यासे न रहे इस उद्धेश्य से इन प्रवासी श्रमिकों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत 31 मई से 13 जून तक 14350 खाने के पैकेट व पानी बोतलें वितरित की गयी थी।