ट्रेवल हिस्ट्री की वजह से 1015 होम आईसोलेशन पर
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर जिले में ट्रेवल्स हिस्ट्री की वजह से 1015 लोग होम आईसोलेशन पर हैं, वे पूर्णतः स्वस्थ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त होम आईसोलेशन लोगांे का निगरानी रखते हुए प्रतिदिन फोन पर जानकारी ली जा रही है। वे सभी पूर्णतः स्वस्थः है। बिलासपुर जिले से कोरोना जांच हेतु 304 सैंपल भेजे गए हैं, इनमें से 258 की जांच रिपोर्ट मिल गई है जो सभी निगेटिव पाए गए है। 45 लोगों के जांच रिपोर्ट लंबित है। आज की स्थिति में बिलासपुर में कोई भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज नहीं है। एक पाॅजिटिव मरीज उपचार पश्चात् अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आम जनता से अपील की गई है कि भीड़-भाड़ से दूर घर पर ही रहें, अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोते रहें, इसे अपने आदत में शामिल करें। इससे कोरोना के प्रभाव से बचा जा सकता है।