
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 30 मार्च 2025। गर्मियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में मन करता है कि शाम के वक्त घर के दरवाजे खोलकर बॉलकनी में बैठने को मिल जाए, लेकिन मच्छरों की वजह से बॉलकनी का गेट खोलने में भी डर लगता है. शाम होते ही मच्छरों की फौज हमारा खून पानी के लिए तैयार हो जाती है और एक बार ये घर में घुंस जाते हैं तो बाहर निकलने का नाम नहीं लेते हैं. ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए हम अलग-अलग तरह के केमिकल रिफिल्स का इस्तेमाल करते हैं, जो सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में आप घर पर ही मच्छरों की भगाने वाली रिफिल बना सकते हैं।
मॉसक्विटो रिफिल बनाने का तरीका
इस रिफिल को बनाने के लिए आपको चाहिए कपूर और कोकोनट ऑयल. इसके लिए सबसे पहले मॉसक्विटो रेपलेंट की कोई भी खाली रिफिल निकाल लीजिए. अब इस रिफिल के ढक्कन को खोलकर इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल डालिए. इसके बाद तेल के ऊपर कपूर के कुछ टुकड़ों को क्रश करके डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाकर बंद कर दीजिए।
कैसे करें इस्तेमाल
घर पर बनाई गई नेचुरल चीजों से तैयार किए गए इस रेपलेंट को आप मशीन में लगा दीजिए और इस मशीन को ऑन कर दीजिए. थोड़ी देर बाद ही आपको आपके कमरे से मच्छर दिखने बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही इसमें कोई ऐसी चीज नहीं है जिसकी वजह से किसी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम होगी. ये पूरी तरह से सेफ और नेचुरल है।