चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद महू में भड़की हिंसा मामला; दो आरोपियों पर लगा NSA

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इंदौर 12 मार्च 2025। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के अधिकारियों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का महू शहर में जश्न मनाने के दौरान हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल दो लोगों के खिलाफ मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया है। भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर कथित रूप से पथराव किए जाने के बाद रविवार रात महू में झड़पें हुईं थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इंदौर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी आशीष सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल दो लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। 

पुलिस अधीक्षक इंदौर (ग्रामीण) के प्रतिवेदन के आधार पर सिंह ने महू के बटख मोहल्ला निवासी सोहेल कुरैशी और शहर के कंचन विहार खान कॉलोनी निवासी एजाज खान के खिलाफ रासुका, 1980 के प्रावधानों के तहत आदेश जारी किए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के बाद, जीत का जश्न मनाने के लिए मोटरसाइकिलों पर तिरंगा लेकर महू में जनता द्वारा विजय जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में बच्चे और युवा सभी शामिल थे, तभी प्रतिवादियों (आरोपियों) ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोती महल चौराहे पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची और जुलूस को रोकने के लिए पत्थर और ईंट फेंके। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे लोगों को चोट लगी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा। जिला प्रशासन ने कहा कि दोनों आरोपी आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे और उनके खिलाफ लोगों को गाली देने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने, तोड़फोड़ करने, सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने, दंगा करने और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने जैसे विभिन्न आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कृत्यों से क्षेत्र में सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित होने की प्रबल संभावना है और जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक निमिष अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने पहले दोनों समूहों की शिकायतों पर सात प्राथमिकी दर्ज की हैं और 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Leave a Reply

Next Post

बड़ौदा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर 100% से अधिक एयूएम वृद्धि का जश्न मनाया

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव/(अनिल बेदाग) मुंबई 12 मार्च 2025। भारत के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक और यूरोप के अग्रणी एसेट मैनेजर के संयुक्त उद्यम बड़ौदा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड ने अपनी कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) को तीन वर्षों में 21,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 49,000 करोड़ रुपये से […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता