कश्मीर में पारा माइनस में, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, UP-MP समेत इन राज्यों में होगी बारिश! अगले 24 घंटे में बढ़ेगी ठंड

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 29 नवंबर 2021 । पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और चल रही शीतलहर के कारण मैदानी इलाकों में भी मौसम के बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 नवंबर से मैदानी इलाकों वाले राज्यों में बारिश के साथ ठिठुरन बढ़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 नवंबर की रात से पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला और बढ़ेगा. इस दौरान उत्तर-पश्चिम तथा इससे सटे मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि 30 नवंबर से दो दिसंबर तक गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान के आसपास के इलाकों में व्यापक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि एक और दो दिसंबर को गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, एक दिसंबर को उत्तरी कोंकण में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा एक-दो दिसंबर के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की का पूर्वानुमान है.

दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश होती है तो इसका सीधा असर राजधानी दिल्ली के मौसम पर भी पड़ेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली में इस हफ्ते ठंड बढ़ेगी. सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सुबह के समय हवा में आर्द्रता का स्तर 69 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 दर्ज किया गया. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

कश्मीर में कई जगह पारा शून्य से नीचे

कश्मीर घाटी में रात के समय अधिकतर जगहों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहने के साथ ही इलाके में ठंड बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में रविवार की रात तापमान शून्य से नीचे 1.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि वहां शनिवार की रात तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस था.

अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तरी कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग रिजॉर्ट में तापमान शून्य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से नीचे 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में तापमान शून्य से नीचे दो डिग्री सेल्सियस और कोकेरनाग में शून्य से नीचे 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञान विभाग ने तीन दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है. घाटी में सर्दियां, भीषण ठंड के मौसम की शुरुआत से काफी पहले शुरू हो जाती हैं जो आमतौर पर दिसंबर के तीसरे सप्ताह के आसपास शुरू होता है. गौरतलब है कि कश्मीर में 40 दिन का ‘चिल्लई कलां’ का दौर 21 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है.

ओडिशा में अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके चक्रवात में बदलने का अनुमान जताया है, जिसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को सतर्क करते हुए स्थिति पर करीबी नजर रखने का निर्देश दिया है.

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने जिला कलेक्टरों को लिखे पत्र में कहा कि मौसम विभाग ने 30 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और अगले 48 घंटों में इसके और अधिक जोर पकड़ने के बाद उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान जताया है.

जेना ने यह भी कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 2 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे से 3 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे तक जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कंधमाल, मल्कानगिरि, कोरापुट और रायगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया है

Leave a Reply

Next Post

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की बिगड़ी तबीयत, ICU में कराए गए भर्ती, बेटी मलाइका ने कहा- हालत गंभीर

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 29 नवंबर 2021 । जाने-माने वरिष्ठ भारतीय पत्रकार विनोद दुआ गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं. विनोद दुआ के बेटी और कॉमेडियन मलाइका दुआ ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी है. मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की हालत […]

You May Like

केकेआर को नहीं खलेगी सॉल्ट की कमी, क्वालिफायर से पहले इस पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान....|....नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, कई खामियां होने का दावा....|....सीआईएसएफ जवान आज से संभालेंगे संसद की सुरक्षा का जिम्मा, सीआरपीएफ सौंपेगा कार्यभार....|....शाहरुख खान ने लोगों से की वोट डालने की अपील, कहा- देश को हित में रखते हुए मतदान करें....|....बीएसएफ की पूर्वी कमान के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा....|....लोकसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश के परमाणु हथियारों को खत्म कर देगा इंडी गठबंधन....|....पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया - कांग्रेस....|....नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील....|....भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी....|....इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना