तख्तापलट के बाद सीरिया से फिल्मी स्टाइल में जान बचाकर भागे बशर अल असद और उनके करीबी, कई मारे भी गए

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

दमिश्क 22 दिसंबर 2024। दिसंबर के शुरुआती दिनों में सीरिया में तख्तापलट हो गया और विद्रोही समूहों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही सीरिया में पांच दशकों से चला आ रहा बशर अल असद और उनके परिवार का शासन खत्म हो गया। तख्तापलट के बाद बशर अल असद अपने करीबी सहयोगियों के साथ देश छोड़कर भाग गए। बशर के रूस भागने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बशर अल असद 8 दिसंबर को सीरिया के तट पर स्थित रूस के एयरफील्ड से मॉस्को के लिए रवाना हो गए थे।

दो करीबी सहयोगियों के साथ रूस भागे बशर अल असद
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बशर अल असद जब सीरिया छोड़कर भागे तो उनके साथ सिर्फ उनके दो करीबी सहयोगी थे, जिनमें राष्ट्रपति मामलों के महासचिव मंसूर आजम और आर्थिक सलाहकार रहे यासर इब्राहिम का नाम शामिल है। यासर इब्राहिम ही बशर अल असद और उनकी पत्नी की संपत्ति का प्रबंधन करते थे। 

भाई को छोड़कर भागे बशर अल असद
रिपोर्ट्स के अनुसार, बशर अल असद के भाई माहेर अल असद, सीरियाई सेना की एलीट चौथी डिवीजन के कमांडर थे और उन्हीं पर राजधानी दमिश्क की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। माहेर भी सीरिया छोड़कर भाग चुके हैं। हैरानी की बात ये बताई जा रही है कि माहेर को भी अपने भाई की देश छोड़कर भागने की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बशर के जाने के बाद माहेर पहले हेलीकॉप्टर से इराक पहुंचा और फिर रूस। माहेर की पत्नी और बेटा पहले हवाई जहाज से लेबनान पहुंचे, लेकिन इसके बाद वे कहां गए, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। 

कई वांछितों की लेबनान और इराक में तलाश
बशर अल असद सरकार में अहम सुरक्षा जिम्मेदारी संभालने वाले अली मामलूक के भी इराक के रास्ते रूस भागने की जानकारी है। मामलूक का बेटा लेबनान के जरिए किसी अन्य देश भाग चुका है। इराक के आंतरिक मामलों के मंत्री ने माहेर अल असद या अली मामलूक दोनों में से किसी के भी इराक में होने से इनकार किया है। गौरतलब है कि बशर सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ पश्चिमी देशों द्वारा वारंट जारी किया हुआ है। फ्रांस में तो अली मामलूक और सीरियाई वायु सेना के पूर्व प्रमुख जमीन हसन को युद्ध अपराध का दोषी ठहराकर उम्रकैद की सजा सुनाई हुई है। इसी तरह अमेरिकी सरकार ने भी लेबनान की सरकार से अपील की है कि जमील हसन अगर लेबनान में है तो उसे पकड़कर अमेरिका को सौंप दें। लेबनान की सरकार ने साफ किया है कि कोई भी वांछित उनके देश में नहीं है, लेकिन अगर वे पकड़े जाते हैं तो उन्हें अमेरिका को सौंप दिया जाएगा।

बशर के कई करीबी सीरिया से भागने के दौरान मारे गए
बशर के पिता हफीज अल असद के पूर्व अनुवादक बौथेना शाबान और उनका बेटा 7-8 दिसंबर की रात लेबनान भाग गए। शाबान लंबे समय तक बशर अल असद के राजनीतिक सलाहकार भी रहे। बशर की पार्टी की सैन्य विंग बाथ ब्रिगेड के प्रमुख किफाह मुजाहिद के एक नौका द्वारा लेबनान भागने की चर्चा है। हालांकि सभी इतने सौभाग्यशाली नहीं रहे कि भागने में सफल रहे, कुछ लोग मारे भी गए। बशर के चचेरे भाई और प्रमुख उद्योगपति इहाब मखलूफ दमिश्क से भागने के दौरान हुए हमले में मारे गए थे। मखलूफ के बड़े भाई रामी मखलूफ इसी हमले में घायल हो गए थे, लेकिन सीरिया से निकलने में कामयाब रहे। अब उनके यूएई में होने की खबर है। 

सीरिया के प्रमुख उद्योगपति रहे और बशर सरकार के करीबी घासन बेलाल, मोहम्मद हामशो, खालिद कादर, सामेर देब्स और समीर हसन के भी सीरिया छोड़कर भाग चुके हैं। सीरिया सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी रूसी एयरबेस से रूस के लिए रवाना हुए।  

Leave a Reply

Next Post

अमित शाह को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति; देशभर में निकालेगी 'आंबेडकर सम्मान मार्च'

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 22 दिसंबर 2024। कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घेरने की कोशिशें तेज कर दी हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई शाह कर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पहले से ही भाजपा पर हमलावर है। […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता