रायपुर से पिकनिक मनाने आए दो स्कूली बच्चे महानदी में डूबे, मौत

indiareporterlive
शेयर करे
इंडिया रिपोर्टर लाइव

महासमुंद. महासमुंद जिले में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. महानदी में डूबने से दो बच्चों को मौत हो गई है. राजधानी रायपुर से बच्चों की टीम पिकनिक मनाने सिरपुर आई थी. महानदी के किनारे सभी बच्चे तैराकी कर रहे थे. इसी दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले गए. पानी ज्यादा होने के कारण बच्चे खुद को संभाल नहीं पाए और डूब गए. बताया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को शव को नदी से बाहर निकाला. तुरंत बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजनों को आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा. सिरपुर चौकी क्षेत्र का ये पूरा मामला है.

तैराकी करने नदी में उतरे थे बच्चे

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के भारत माता स्कूल के कक्षा 9वीं से 12 कक्षा तक की बच्चों की टीम सिरपुर पिकनिक मनाने के लिए शनिवार सुबह रायपुर से निकली थी. सभी तकरीबन 10.45 बचे सिरपुर पहुंचे. बच्चों को साथ प्रिंसिपल सहित 12 शिक्षक भी थे. दोपहर तकरीबन 12.30 से 1 बजे के बीच बच्चे तैराकी करने महानदी के पास आए. बताया जा रहा है कि एक बच्चे का नाम अमन और दूसरे का नाम खुशदीप बताया जा रहा है. एक बच्चा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुम्हारी और दूसरा बच्चा रायपुर के हीरापुर का रहने वाला बताया जा रहा है.

गहरे पानी में डूब गए बच्चे

बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे तैराकी करने नदी में उतरे. इस दौरान शिक्षक भी वहां मौजूद थे. इसी दौरान दो बच्चे नदी में कुछ आगे की ओर निकल गए. पानी गहरा होने के कारण बच्चे खुद को संभाल नहीं पाए और डूबने लगे. नदी में बच्चों को हाथ-पैर मारता देख साथी बच्चों को शिक्षकों को जानकारी दी. आनन-फानन में शिक्षकों ने नदीं में छलांग लगाई और बच्चों को बाहर निकाला.

शव बरामद

बच्चों को नदी से बाहर निकालने के बाद तुरंत उन्हें तुमगांव के अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिर इस घटना की जानकारी तुमगांव पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल में पहुंची. पंचनामा तैयार कर बच्चों के शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. परिजनों के आने के बाद बच्चों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल तुमगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Next Post

हाउसिंग बोर्ड के आवासीय मेले में अंतिम दिन भी लगी भीड़

शेयर करे रायपुर। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ओर से चल रहे आवासीय मेला का आज आखिरी दिन रहा, पांच दिनों तक चले इस आवासीय मेले के पांचों दिन लोगों की जबदस्त भीड़ रही। आवासीय मेले में घरों के साथ साथ व्यवसाय के लिए भी दुकानों की खरीदी पर भी 15 से […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल