इंडिया रिपोर्टर लाइव
दन्तेवाड़ा, 20 अगस्त 2020। राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 20 अगस्त सद्भावना दिवस को संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया। सद्भावना दिवस मनाये जाने का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषा और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा कि विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करते हुए पब्लिक गैदरिंग से बचते हुए जिला के समस्त कार्यालय, विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया गया था कि 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाये और अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ/प्रतिज्ञा अपने कार्यालय-कक्ष में दिलाया जाये।