मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में कमतर प्रगति पर जताई नाराजगी

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 30 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राज्य के नगरीय इलाको में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव आर. पी. मंडल मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय क्षेत्रों के स्लम इलाकों में नागरिकों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग द्वारा बरती जा रही उदासीनता को लेकर नाराजगी जताई उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग तथा श्रम विभाग को इस योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान स्लम इलाकों में  नियमित रूप से घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू किए जाने की स्थिति की भी समीक्षा की।   गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों के स्लम इलाकों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन के लिए 55 लाख रुपयेका प्रावधान किया गया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को  इस सम्बंध में आज ही सभी नगरीय निकायो से चर्चा करने  और मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा का शीघ्र संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्लम इलाके के लोगों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जानी चाहिए तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें उपचार  और निशुल्क दवाएँ  दी जानी चाहिए । 

मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव ने राज्य के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों की वर्चुअल  बैठक लेकर   मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली और इसमें  निरंतरता और तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि
 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्लम इलाकों में एमबीबीएस डॉक्टर के जरिए चिकित्सकीय परामर्श, पैथोलॉजी जांच, मुफ्त दवाएं, विशेष इलाज हेतु शासकीय अस्पताल में रेफरल आधारित फ्री एंबुलेंस एवं फ्री रेडियोलॉजी आदि की सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Next Post

संभागायुक्त डॉ. अलंग ने अटल बिहारी बाजपेयी विवि के कुलपति का प्रभार संभाला

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 30 सितम्बर 2020। संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान कुलपति डॉ. गौरीदत्त शर्मा ने उन्हें प्रभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति सुश्री अनुसूईया उइके द्वारा संभागायुक्त बिलासपुर […]

You May Like

'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय....|....अनवर शेख बने राधेश्याम...इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, बोले- हिन्दू धर्म की विशेषताओं ने खींचा ध्यान