छत्तीसगढ़: संत कालीचरण के बाद अब एक सरकारी अधिकारी ने की महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी, निलंबित

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 28 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी पर हिंदू धर्मगुरु कालीचरण महाराज की अपमानजनक टिप्पणी के बाद अब एक सरकारी अधिकारी ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की है। जिसके बाद राज्य शासन ने अधिकारी को निलंबित कर दिया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि फेसबुक पर महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में राज्य शासन ने रायपुर जिले के सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने दुबे का निलंबन आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अधिकारी दुबे द्वारा सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबंध में अपमानजनक एवं निंदाजनक टिप्पणी किया जाना ‘छत्तीसगढ़ लोक सेवा (आचरण) नियम का उल्लंघन है। इसलिए संजय दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। राजधानी रायपुर में रविवार को धर्म संसद में कालीचरण महाराज द्वारा महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दुबे ने भी फेसबुक पर महात्मा गांधी पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट के अनुसार दुबे ने फेसबुक पर पीयूष कुमार नामक व्यक्ति की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कथित रूप से कहा, गांधी कोई राष्ट्र नहीं है, न ही इस देश का बहुमत उनको राष्ट्र का पिता मानता है। राष्ट्रपिता भी कोई संवैधानिक पदवी नहीं है। देश को अपनी लाश पर विभाजन की बात कहने वाले ने ही देश को दो भागों में बटवा दिया। लाखों देशवासियों की हत्या का जिम्मेदार व्यक्ति है।

सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी के वायरल होने के बाद दुबे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सफाई दी है कि किसी व्यक्ति ने मेरे मोबाइल को हैक कर मेरे नाम से पीयूष कुमार जी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बारे में अपमानजनक बात लिख दी। मेरे मन में गांधी जी के प्रति असीम श्रद्धा है। वे देश के राष्ट्र निर्माण में अग्रज व्यक्ति हैं। वे मेरे सम्मानीय हैं। इससे पहले राजधानी रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार शाम को दो दिवसीय धर्म संसद के अंतिम दिन कालीचरण महाराज ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की शिकायत पर पुलिस ने शहर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कालीचरण महाराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) तथा 294 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कालीचरण महाराज की इस टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Next Post

AUS vs ENG: तीसरा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 34वीं बार एशेज सीरीज अपने नाम की, स्कॉट बोलैंड डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मेलबर्न 28 दिसंबर 2021। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज का तीसरा मैच जीतकर 34वीं बार यह सीरीज अपने नाम की है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराया। इस मैच की दूसरी पारी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र