तकनीक के क्षेत्र में बढ़ रही भारत की ताकत, नई प्रौद्योगिकी अपनाने की रैंकिंग में शीर्ष देशों में शामिल

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 04 अप्रैल 2025। संयुक्त राष्ट्र ने अग्रणी प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तत्परता के मामले में दुनियाभर के देशों की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारत ने शीर्ष देशों में जगह बनाई है। इस रैंकिंग में 170 देशों को शामिल किया गया है, जिनमें भारत 36वें स्थान पर है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की रैंकिंग में पिछले वर्षों की तुलना में सुधार हुआ है। प्रौद्योगिकी और नवाचार रिपोर्ट 2025 की यह रैंकिंग संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास (UNCTAD) द्वारा जारी की गई है। इस रैंकिंग में उन देशों को शामिल किया गया, जो नई और अहम तकनीकों को अपनाने में तत्परता दिखाते हैं। 

जानिए क्या है विभिन्न क्षेत्रों में भारत की रैंकिंग
गौरतलब है कि साल 2022 की इस रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग 48वीं थी और इस बार यह 36वीं आई है। इससे साफ है कि भारत ने इस क्षेत्र में तरक्की की है। इस रैंकिंग में जिन संकेतकों का ध्यान रखा गया, उनमें आईसीटी परिनियोजन, स्किल, रिसर्च और विकास गतिविधियां, औद्योगिक क्षमता और वित्त तक पहुंच शामिल हैं। आईसीटी के मामले में भारत की रैंकिंग 99वीं है। स्किल के मामले में हम 113वें स्थान पर हैं, रिसर्च एंड डेवलेपमेंट में हम तीसरे स्थान पर हैं, औद्योगिक क्षमता में हमारा 10वां स्थान है। वित्त के मामले में भारत का स्थान 70वां है। मानव संसाधन के मामले में भारत, भूटान, मोरक्को, मालदोवा गणराज्य, टिमोर लेस्टे की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। 

एआई तकनीक के मामले में भी बेहतर काम कर रहा भारत
संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्राजील, चीन, भारत और फिलीपींस ने तकनीक के लिए तत्परता दिखाने में शानदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘विकासशील देशों को तेजी से बदल रही तकनीक और एआई के लिए तैयार रहने की जरूरत है। विकसित देश इस रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, लेकिन कुछ विकासशील देशों जैसे सिंगापुर, चीन और भारत ने भी शीर्ष स्थान हासिल किया है।’ यूएन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन, जर्मनी, भारत, ब्रिटेन और अमेरिका ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में अपनी वैज्ञानिक ताकत दिखाई है। एआई में निवेश के मामले में अमेरिका सबसे आगे है और साल 2023 में अमेरिका ने एआई में 67 अरब डॉलर का निवेश किया। यह पूरी दुनिया में एआई के क्षेत्र में हुए निवेश का 70 प्रतिशत है। इसके बाद चीन ने एआई में 7.8 अरब डॉलर निवेश किए हैं और दूसरे स्थान पर है। 1.4 अरब डॉलर के निवेश के साथ भारत इस मामले में 10वें स्थान पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2033 तक दुनियाभर में एआई बाजार 4.8 खरब डॉलर का होगा और डिजिटल बदलाव में इसकी अहम भूमिका होगी। हालांकि अभी इस क्षेत्र में कुछ देशों का ही प्रभुत्व है। एआई के क्षेत्र में 100 प्रमुख कंपनियां काम कर रही हैं और इनमें से अधिकतर अमेरिका और चीन में ही हैं। ये दोनों देश एआई में रिसर्च और डेवलेपमेंट में कुल खर्च का 40 फीसदी खर्च कर रहे हैं। एआई से दुनियाभर में 40 प्रतिशत नौकरियां जा सकती हैं। एआई से नए उद्योग उभर सकते हैं और ये कर्मचारियों को भी फायदा देगी। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बड़ा टैलेंट पूल है और भारत में इस वक्त करीब 1.3 करोड़ डेवलेपर्स और ब्राजील में 40 लाख डेवलेपर्स हैं। 

Leave a Reply

Next Post

'मौजूदा वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य चुनौतीपूर्ण, राजनाथ बोले- हर स्थिति के लिए तैयार रहें सुरक्षा बल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 04 अप्रैल 2025। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सशस्त्र बलों को मौजूदा भू-रणनीतिक बदलावों और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्यों को ध्यान में रखकर दीर्घकालिक और अल्पकालिक दोनों ही तरह की चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने बृहस्पतिवार को रक्षा कमांडरों […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता