इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 21 सितंबर 2020। कोविड-19 के दौरान कोरोना वायरस के रोकथाम एव ंसंक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु जिले में 22 सितंबर से 28 सितंबर 2020 तक लाॅकडाउन की अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टिकोण से ए.आर.टंडन सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर मोबाईल नंबर 98271-60857 की ड्यूटी थाना सिविल लाईन में लगाई गई है। पंकज डाहिरे मोबाईल नंबर 79991-67429 की ड्यूटी थाना तारबाहर में लगाई गई है।
इसी तरह थाना सिटी कोतवाली में तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 89590-58920, थाना सरकंडा में एन.पी.गबेल अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 77460-61391, थाना सिरगिट्टी में श्रीमती प्रकृति धु्रव नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 99261-65309, थाना तोरवा में राजकुमार साहू नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 94062-75507, 79997-42332, थाना कोनी में श्रीमती तुलसी मंजरी साहू नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 78284-83555, थाना सकरी में अभिषेक राठौर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सकरी बिलासपुर मोबाईल नंबर 93297-04404 की ड्यूटी निर्धारित की गई है।