बारह पुराने और दो नये धान उपार्जन उप केन्द्रों को मिला सहकारी समितियों का दर्जा

indiareporterlive
शेयर करे

कृषि आदानों सहित धान बेचने के लिये किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोरबा 30 अक्टूबर 2020। कोरबा जिले में 12 पुराने और दो नये धान उपार्जन उप केन्द्रों (धान खरीदी केन्द्रों) को राज्य शासन द्वारा स्वतंत्र रूप से प्राथमिक सहकारी समितियों का दर्जा दे दिया गया है। खेती-किसानी के हिसाब से नयी समितियां बन जाने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। चैदह नयी समितियों से अब क्षेत्र के किसानों को खेती-किसानी के लिये खाद, बीज, दवाई के साथ-साथ ऋण लेने और समर्थन मूल्य पर धान तथा मक्का बेचने की सुविधा भी गांव के पास ही मिलना शुरू हो जायेगी। राज्य शासन द्वारा सहकारी समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया जुलाई महीने में शुरू की गई थी। कोरबा जिले में पहले मूल रूप से 27 सहकारी समितियां थी जो जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की छह शाखाओं के आधीन किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिये काम कर रहीं हैं। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर इन 27 मूल समितियों से 15 उपकेन्द्रों को संबद्ध कर समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही थी। चैदह नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां बन जाने से जिले में अब 41 समितियां हो गयीं हैं। किसानों को अब आसानी से खेती के लिये खाद, बीज, दवा के लिये सुविधा बढ़ेगी साथ ही गांव के नजदीक ही वे अपनी धान-मक्का आदि फसलों को भी समर्थन मूल्य पर समितियों में बेच सकेंगे।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री एस. के. जोशी ने बताया कि कृषि सहकारी समितियांे के पुनर्गठन के प्रस्ताव उप पंजीयक सहकारी समितियों द्वारा राज्य शासन को भेजे गये थे। समितियों के पुनर्गठन के लिये शासन द्वारा समिति के कार्यक्षेत्र में शामिल गांवो की दूरी, धान विक्रय करने वाले किसानों की संख्या आदि का निर्धारण कर अब जिले में 14 नई समितियां बना दी गयीं हैं। नयी समितियों के लिये पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे गये थे। सहाकारिता विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों से दावा आपत्तियां ली गयीं थी। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण करने के बाद नयी समितियों के गठन की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है। जिले के बारह पुराने उप धान खरीदी केन्द्रों मोरगा, पिपरिया, कोथारी, फरसवानी, कनकी, पटियापाली, तुमान, नवापारा, कोरबी, अखरापाली, तिलकेजा और बरपाली( जिल्गा) को नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का दर्जा दिया गया है। इसी प्रकार जिले में दो नये धान उपार्जन केन्द्र पाली विकासखण्ड के निरधी और पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के कुलरिया में भी इसी वर्ष से शुरू किये जा रहे हैं और उन्हंे भी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का दर्जा दिया गया है। वर्तमान में जिले में तीन उप धान खरीदी केन्द्र कार्यरत रहेंगे। इस वर्ष भी सुखरीकला समिति के आधीन उमरेली, करतला समिति के आधीन केरवाद्वारी और भैंसमा समिति के आधीन कुदुरमाल उप उपार्जन केन्द्रांे में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जायेगी।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर किया नमन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 30 अक्टूबर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की 31 अक्टूबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा है कि देश के […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा