इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 04 नवंबर 2020। गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा दयालबंद एवं समूह साध संगत द्वारा आज जिला अस्पताल एव सिम्स में कोरोना मरीजों के ईलाज के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्री इमरजेंसी आक्सीजन मशीन, पीपीई कीट, बेडशीट, तकिया, कम्बल, सेनिटाईजर, क्रोक शू, चप्पल, स्टीम मशीन, साबुन आदि सामग्री कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को प्रदाय की गई।
लाॅकडाउन की अवधि में सेवा के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्य पर एसडीएम बिलासपुर देवेन्द्र पटेल, सीएमएचओ डाॅ. प्रमोद महाजन, डाॅ. आरती पाण्डेय, डाॅ. साहिब धीर, एसआई किरण सिंह राजपूत का सम्मान किया गया। लाॅकडाउन के दौरान सेवा कार्य में गुरूद्वारे के एक्टिंग प्रेसिडेंट सरदार मंजीत सिंह अरोरा, सेंट्रल गुरूद्वारा के प्रेसिडेंट सरदार डिम्पल अपवेजा, एक्टिंग प्रेसिडेंट परमजीत सिंह उपवीजा, प्रीतपाल, खालसा सेवा समिति के प्रेसिडेंट सुरेन्द्र सिंह गुम्बर एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई थी।