फाइलेरिया के उन्मूलन हेतु एमडीए का सेवन अवश्य करें : टी.एस. सिंहदेव

indiareporterlive
शेयर करे

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ

इंडिया रिपोर्टर लाइव

अम्बिकापुर 23 नवम्बर 2020। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरगुजा जिले के सभी विकासखण्डों में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन एवं कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। मेडिकल कालेज के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, मेयर डॉ अजय तिर्की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया सहित चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पहले से दवा के सेवन जरूरी है। यह एक गंभीर बीमारी है जिसका लक्षण पता चलने पर काफी देर हो चुका होता है। इस बीमारी के उन्मूलन के लिए अभियान को टीकाकरण जैसे घर घर तक पहुंचना होगा। उन्होंने मैदानी सामुदायिक दवा सेवन के लिए ड्यूटी लगाए कर्मचारियों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में आप लोगो की भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2021 तक पूरे देश के सभी प्रदेशों को फाईलेरिया मुक्त किए जाने हेतु लक्ष्य रखा गया है। फाईलेरिया उन्मूलन गतिविधियों में से सामूहिक दवा सेवन मुख्य गतिविधि है।

सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के तीन विकासखण्ड सूरजपुर, रामानुजनगर एवं प्रेमनगर में फाईलेरिया उन्मूलन गतिविधि के अंतर्गत 6 से 7 साल के बच्चों में मानक से अधिक फाईलेरिया पाया गया है। उन्होंने यह भी बताया सामूहिक दवा सेवन के दौरान नियमित रूप से दवा का सेवन नहीं किया जाता है। सामूहिक दवा सेवन गतिविधि के दौरान सभी योग्य व्यक्तियों को चिकित्सक के समक्ष ही दवा सेवन कराया जाना है। इस गतिविधि के क्रियान्वयन हेतु दवा सेवन कराने वाले द्वारा दी जाने वाले दवाईयां घर-घर जाकर उनके समक्ष खिलाई जानी है ताकि विपरीत प्रक्रिया आने पर अतिशीघ्र निराकरण किया जा सके। किसी भी स्थिति में दवा को खाली पेट नहीं दिया जाना है। गृह भेंट के दौरान परिवार के सदस्यों के दवा सेवन कराने वाले के द्वारा फाईलेरिया तथा कृमि संक्रमण से बचाने के लिए दवा सेवन से होने वाले लाभ तथा बीमारी से होने वाली जटिलताओं के बारे में जानकारी दी जाए।

Leave a Reply

Next Post

राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

शेयर करेमुख्यमंत्री शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 24 नवम्बर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। बैठक में विभिन्न प्रदेशों में कोरोना […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता