दिल्ली में टीकाकरण 3 महीने में पूरा करने के लिए हमें लगानी होंगी हर दिन 3 लाख वैक्सीन : अरविंद केजरीवाल

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 08 मई 2021। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए राजधानी दिल्ली में चल रहे अब तक के सबसे बड़े कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि यदि हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज मिलती हैं, तो हम 3 महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है। 1 करोड़ लोग 18 साल से ऊपर, 50 लाख 18 साल से कम उम्र और 50 लाख 45 साल से ऊपर हैं। दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के 1.5 करोड़ लोग हैं, इसलिए हमें 3 करोड़ डोज की आवश्यकता है। इनमें से दिल्ली सरकार को अब तक केवल 40 लाख डोज ही मिली है। हमें 2.6 करोड़ डोज और चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार को हर महीने COVID-19 वैक्सीन की 80-85 लाख डोज दी जाती हैं तो हम तीन महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं। 3 महीने में टीकाकरण पूरा करने के लिए, हमें हर दिन 3 लाख लोगों का वैक्सीन लगानी हैं। वर्तमान में, हम एक दिन में 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं। हम बड़े आराम से अपनी कैपेसिटी 3 लाख वैक्सीन की कर सकते हैं। केंद्र सरकार से निवेदन है कि हमें उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए।

केजरीवाल ने कहा कि जब से दिल्ली में 45 साल से कम उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है, युवाओं में काफी उत्साह है। हमनें स्कूलों में टीकाकरण की जो व्यवस्था की है, उससे लोग काफी खुश है। अभी 100 स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था है, आने वाले समय में हम इसे बढ़ाकर 300 स्कूलों तक करेंगे। हमने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। आज दिल्ली में रोज करीब एक लाख वैक्सीन लग रही हैं, 50,000 वैक्सीन 45 साल से कम उम्र के लोगों और 50,000 वैक्सीन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लग रही हैं।

दिल्ली के बाहर से भी लोग यहां आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं, जिनमें नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के लोग है उन्हें भी दिल्ली में हमारी व्यवस्था पसंद आ रही है। आज वैक्सीन की बहुत कमी है। अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली हैं। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। केजरीवाल ने कहा कि मेरी सभी विशेषज्ञों और केंद्र सरकार से अपील है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जल्द किसी वैक्सीन का इंतजाम किया जाए। आज दिल्ली में हमारे पास 5-6 दिन की वैक्सीन बची है। अधिक से अधिक वैक्सीनेशन ही हमें कोविड-19 की थर्ड वेव से बचा सकता है।  

Leave a Reply

Next Post

मजबूरी में राखी सावंत ने की रितेश से शादी,बोलीं- पीछे पड़ा था गुंडा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव ‘बिग बॉस-14 कंटेस्टेंट राखी सांवत शो के ऑफएयर होने के बाद भी लगातार खबरों में बनी हुई हैं। वह कई वजहों से चर्चा में हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी मां की बीमारी और शादीशुदा लाइफ को लेकर लोगों की नजरों में […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र