इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान क्रिसमस के खास मौके पर मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा मेंसैंटा क्लॉज़’ की ड्रेस में स्पॉट की गईं हैं। जरीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कैमरे को पोज देती हुई नजर आईं। क्रिसमस के इस खास मौके पर एकट्रेस जरीन खान ने फैंस को एंटरटेन करने के लिए सैंटा का गेटअप लिया। इस गेटअप में वो बेहद शानदार लग रही हैं।
जब जरीन को कैमरामैन ने स्पॉट किया तो उन्होंने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में पोज किया। साथ ही उन्होंने पोज देने के लिए सैंटा की बियर्ड और कैप को भी उतारा।
स्माइल करती हुई जरीन खान बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। उनका ये अवतार फैंस ने पहली बार देखा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर कमैंट भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली जरीन खान अपने फैंस के साथ हमेशा फोटो और वीडियो साझा करती रहती हैं।
क्रिसमस के इस फेस्टीवल को बच्चे से लेकर बड़े तक सभी बड़ी धूम-धाम से सेलीब्रेट करते हैं। जरीन इन दिनों पंजाबी फिल्मों में खूब काम कर रही है। उन्होंने ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘वीर’ फिल्म से 2010 में की थी। इसके बाद जरीन ‘1921’ और ‘अकसर 2’ फिल्म में नजर आईं थी, जो कि ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी।