
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्दी ही निर्देशक ओम राउत के साथ फिल्म आदिपुरुष में दिखने वाले हैं। इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही यह चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आईं हैं। जैसा की पहले खबरें थीं कि इस फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाने वाले हैं, ऐसे में जाहिर है कि इस किरदार में खुद को पूरी तरह से ढीलने के लिए भी सैफ को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए सैफ की लंबाई स्पेशल इफैक्ट्स के जरिए 8 से 9 फीट तक बढ़ाई जाएगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि रावण की लार्जर दैन लाइफ वाली छवि को पूरी तरह से दर्शकों के सामने दिखाया जा सके। यही नहीं, फिल्म में सैफ अली खान भारी मूछों और लंबे बालों के साथ मस्कुलर अंदाज में दिखाई देंगे।

कुछ वक्त पहले एक इंटर्व्यू में खुद सैफ अली खान ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा था कि, ‘एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध को हम उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी।’ सैफ के इस बयान के बाद वो काफी ट्रोल हुए थे। बाद में उन्होंने अपना बयान लेते हुए माफी मांग ली।

सैफ अली खान ने इससे पहले फिल्म ‘तान्हाजी’ में निगेटिव रोल किया था। जिसे लेकर दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट है। वहीं इस फिल्म के लीड रोल में सुपरस्टार प्रभास नजर आएंगे। कहा जा रहा है फिल्म में सीता का रोल कृति सेनन को दिया जा रहा है। वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। मगर, फिल्म के मेकर्स ने इसे 11 अगस्त 2022 तक रिलीज करने का प्लान बना लिया है। ऐसे में जाहिर है कि यह फिल्म अगले साल तक ही फ्लोर पर पहुंच पाएगी।