ब्रिटेन ने पीएम मोदी को दिया G7 सम्मेलन का न्योता, समिट से पहले करेंगे भारत का दौरा

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली  17 जनवरी 2021। ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जून में होने वाले G7 समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। G7 में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और इटली शामिल हैं। सभी सदस्य देश बारी-बारी से सालाना समिट को होस्ट करते हैं। इस साल 11 से 13 जून के बीच ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में होना है।

वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वे समिट से पहले खुद भारत का दौरा करेंगे। फार्मेसी की बात करें, तो भारत दुनिया को 50% से ज्यादा वैक्सीन सप्लाई करता है और कोरोना के इस दौर में भारत और ब्रिटेन ने साथ मिलकर काम किया है।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी न्योता

बयान में कहा गया कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को गेस्ट कंट्री के रूप में समिट में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इन 3 देशों के समिट में शामिल होने से दुनिया के लोकतांत्रिक और तकनीकी रूप से उन्नत राष्ट्रों के बीच सहयोग को तेज करने में मदद मिलेगी। समिट में कोरोनावायरस, जलवायु परिवर्तन और व्यापार संबंधी ग्लोबल इश्यू पर चर्चा हो सकती है।

हाल ही में भारत दौरा रद्द किया था जॉनसन ने

इससे पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था। उन्हें गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। जॉनसन ने ब्रिटेन में फैले नए कोरोना स्ट्रेन के चलते ये फैसला लिया था। उन्होंने कहा था कि इन हालातों में उनका ब्रिटेन में ही रहना ठीक रहेगा और वे जल्द ही भारत का दौरा जाएंगे।

G-8 से G-7

2014 तक G-7 को G-8 के तौर पर जाना जाता था। तब रूस ने क्रीमिया पर अटैक करके उसे अपने कब्जे में ले लिया था। अब भी वहां रूस का ही अधिकार है। तब के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसका सख्त विरोध किया और रूस को इस संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ट्रम्प चाहते थे कि रूस को फिर संगठन में शामिल किया जाए, लेकिन बाकी देश इसे मानने तैयार नहीं थे।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां पर निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में विधि एवं विधायी कार्य विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बजट तैयारियों की समीक्षा की

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव  रायपुर 17 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां पर निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में विधि एवं विधायी कार्य विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बजट तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी