गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने ली पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक : कहा- जिला मुख्यालय में होगी पशु रूग्णालय की स्थापना, जमीन का चिन्हांकन करने के दिए निर्देश

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

धमतरी 19 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. रामसुंदर दास महंत ने आज दोपहर जिला स्तर पर गठित पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गौशाला एवं गौठानों के संबंध में भी समिति के सदस्यों से सकारात्मक चर्चा कर आयोग की ओर से यथासंभव समन्वय स्थापित कर सहयोग करने की बात कही।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि गौठान योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत गौवंश एवं गौधन के विकास का संकल्प लेकर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उक्त योजना के माध्यम से गौ-संरक्षण और गौ-संवर्द्धन के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने आगे कहा कि पंजीकृत गौशालाओं में अतिरिक्त शेड लगाए जाने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है, जिससे गौपालकों को पशुधन की रक्षा एवं सुरक्षा करने में आसानी होगी। डॉ. महंत ने यह भी बताया कि शासन की मंशानुरूप प्रत्येक जिले में पशु रूग्णालय की स्थापना की जाएगी, जहां आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने उप संचालक पशुधन विकास को निर्देशित किया कि जिले में इसकी स्थापना के लिए भूखण्ड का चिन्हांकन शीघ्रता से करें। बैठक में समिति के सदस्यों ने जिले में गौ-तस्करी की घटनाओं पर कठोरता से कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की, जिस पर आयोग के अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को गौ-तस्करी में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैैठक में उपस्थित जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मयंक चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग करने की बात कही।

इसके पहले, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एम.एस. बघेल ने जिला स्तर पर गठित पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 के तहत विभिन्न धाराओं एवं प्रावधानों की जानकारी देते हुए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 428, 429, 430, सेक्शन 11, 12, 21, 415, 417, 420 तथा सेक्शन 377 के तहत दण्ड के प्रावधानों के बारे में बताया। समिति के सदस्यों ने गौशाला एवं गौवंश संरक्षण से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर समुचित निराकरण का आश्वासन आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत ने दिया। बैठक में एसपी बी.पी. राजभानू, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा सहित समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Next Post

उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 19 जनवरी 2021। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया। उन्होंने अगासमार, छिरीपानी, पंडरामुड़ा, फरकानारा तथा पुछियापाली में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। उन्होंने पण्डरामुड़ा में दो सांस्कृतिक मंच तथा एक […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता