इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन भर फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए नए-नए पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल आलिया अपना हॉलिडे मनाने मालदीव के समंदर किनारे पहुंची हैं। आलिया भटट् की तस्वीरें और मजेदार वीडियो सामने आए हैं, जिनमें समंदर के किनारे वह अपनी फ्रेंड्स के साथ ‘कहो ना प्यार है’ गाने वाले डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं।
आलिया के शेयर किए गए वीडियो में आलिया अपने फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में आलिया अनुष्का और अकांक्षा के साथ मालदीव के बीच पर कहो ना प्यार है गाने वाले स्टेप्स पर डांस करती दिख रही हैं। यह वीडियो आलिया की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का ने शेयर किया है, जिसमें वे तीनों जमकर मस्ती करती दिख रही हैं। अनुष्का ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें समंदर किनारे तीनों स्विमवेयर में लंच करती नजर आ रही हैं।
आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन के अलावा अपने फ्रेंड्स के साथ मालदीव्स में जमकर मजे कर रही हैं। आलिया भट्ट की कई तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया आखिरी बार फिल्म ‘सड़क 2’ में नजर आई हैं। रणबीर कपूर के साथ आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होनी है। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी काम कर रही हैं। जिसकी शूटिंग आलिया लगातार कर रही हैं। इसी साल आलिया की एक और फिल्म ‘RRR’ भी रिलीज होनी है जिसमें जूनियर एनटीआर, रामचरण और अजय देवगन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यानी यह साल आलिया भट्ट के लिए काफी इंपॉर्टेंट होने वाला है।