
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लंबा वक्त बीत गया है , लेकिन आज भी एक्टर को लगातार याद किया जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने के बाद उनका पूरा परिवार आज भी हैं उन्हें याद कर रो पड़ता है । आए दिन सुशांत की बहने सोशल मीडिया पर सुशांत की तस्वीरें शेयर कर उनके लिए जस्टिस की मांग करती रहती है । इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति ने एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर एक बार फिर से सुशांत की यादें ताज़ा हो गई है।
दरअसल श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे निर्माण (Nirvanh ) की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि निर्वाण ध्यान लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने इसके कैप्शन में लिखा है कि – लव यू नन्हें बुद्ध ।

बता दें – इस तस्वीर पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है और निर्वाण को सुशांत की तरह बता रहे है। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है – सुशांत इज़ बैक। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत भी मेंटल पीस के लिए अक्सर ध्यान लगाते हुए नज़र आते थे । इसी पोज़ में सुशांत की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है।

सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप देखेंगे तो इस तस्वीर में उनके भांजे बिल्कुल सुशांत की छवि झलकती है । बिल्कुल ठीक सुशांत की तरह उनके भांजे की मुस्कुराहट हैं । उनके हेयर और आंखे तक सब हुबहू सुशांत की तरह दिखते हैं । बता दें – सुशांत और निर्वाण एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे और एक्टर अपने भांजे के बेहद करीब थे। निर्वाण अपने मामा की तरह बनना चाहते है। जिसके चलते वो उन्हें काफी फॉलो भी करते है।