असम को PM मोदी ने दी सौगात, महाबाहु-ब्रह्मपुत्र पुल की रखी नींव, 680 किमी की दूरी घटकर 43 किमी रह जाएगी

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 18 फरवरी 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई सौगातें दीं। उन्होंने महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस प्रोजेक्ट के तहत नीमाटी-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिण गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगिमारी के बीच रो-पैक्स पोत चल सकेगा। अभी रोड के जरिए इन इलाकों की दूरी तय करने के लिए करीब 680 किलोमीटर सफर करना पड़ता है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से ये दूरी घटकर महज 43 किलोमीटर रह जाएगी।

‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ प्रोजेक्ट से असम को क्या फायदा होगा ?

  1. नेमाटी और माजुली के बीच करीब 420 किलोमीटर की दूरी कम होकर केवल 12 किलोमीटर रह जाएगी।
  2. उत्तर और दक्षिण गुवाहाटी के बीच लगभग 40 किलोमीटर की दूरी घटकर केवल 3 किलोमीटर रह जाएगी।
  3. धुबरी और हाटसिंगीमारी के बीच एमवी बॉब खातिंग तक 220 किलोमीटर की दूरी कम होकर 28 किलोमीटर ही रह जाएगी।
  4. यहां के लघु उद्योगों को भी काफी फायदा मिलेगा। कम समय में वह अपने माल एक से दूसरी जगह तक पहुंचा सकेंगे।

मोदी ने इन प्रोजेक्ट्स की नींव रखी

  1. धुबरी फूलबाड़ी ब्रिज
  2. माजुली पुल के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया
  3. जोगीघोपा में इंटरनेशनल वॉटर ट्रांसपोर्टेशन (IWT) टर्मिनल का शिलान्यास
  4. ब्रह्मपुत्र नदी पर कई तरह के टूरिज्म पॉइंट्स की शुरुआत
  5. ईज ऑफ डूइंग-बिजनेस के लिए डिजिटल प्रॉब्लम सॉल्विंग सिस्टम का शुभारंभ

इसी साल असम में होने हैं चुनाव

असम में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है। असम में भी अभी भाजपा की सरकार ही है। ऐसे में पार्टी की पूरी कोशिश है कि इस बार भी ये जीत बरकरार रहे। यही कारण है कि पिछले 10 के अंदर प्रधानमंत्री दूसरी बार असम की जनता को संबोधित करेंगे। इसके पहले उन्होंने 7 फरवरी को असम में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। असम के अलावा इस साल पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।

Leave a Reply

Next Post

इमरान हाशमी का नया गाना Lut Gaye का जबरदस्त धमाल, टॉप मॉडल युक्ति थरेजा संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी पिछले कुछ वक्त से अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘लुट गए’ (Lut Gaye) को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अब आखिरकार उनका यह नया गाना रिलीज हो गया है। View this post on Instagram A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय