राजस्थान सरकार का बजट: सीएम अशोक गहलोत ने मेडिकल, शिक्षा और किसानों को लेकर की बड़ी घोषणाएं

indiareporterlive
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

जयपुर 24 फरवरी 2021।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने पहला पेपरलेस बजट पेश किया। आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार बजट में स्पेशल कोविड पैकेज का एलान किया। 

इस पैकेज के तहत कोरोना से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद दी जाएगी। यही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रोजगार के लिए पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन देने की भी घोषणा की। यही नहीं राज्य में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना भी शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था को झकझोर कर रख दिया इसलिये वर्ष के दौरान अधिक वित्तीय संसाधन जुटाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘राइट टू हेल्थ’ विधेयक लाएगी और अगले साल 3,500 करोड़ रुपये की लागत से सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुविधा (यूनिवर्सल हेल्थ केयर) लागू करेंगे जिसमें हर परिवार को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध हो सकेगा।

किसानों को लेकर मुख्यमंत्री ने क्या एलान किया ?

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि अगले साल से कृषि बजट पेश किया जाएगा। अलग-अलग जगहों पर मिनी फूड पार्क बनाए जाएंगे। किसानों को आधुनिक सेवाएं दी जाएंगी। अगले तीन सालों में एक हजार किसान सेवा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा 50,000 किसानों को सोलर पंप दिया जाएगा। 

इसके अलावा अशोक गहलोत ने एलान किया कि युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालय में इंटर्नशिप कराई जाएगी। इसमें करीब दो लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। राज्य के हर ब्लॉक में स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को बस में मुफ्त सफर करवाया जाएगा।

स्वास्थ्य और शिक्षा में बडे एलान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एलान किया कि राज्य के 25 जिला मुख्यालयों पर चरणबद्ध तरीके से नर्सिंग महाविद्यालय स्थापित करना शामिल है। इसके अलावा राज्य में महात्मा गांधी के नाम पर बनाए गए शांति कोष को बढ़ाया जाएगा। वहीं राज्य में मूक-बधियों के लिए दो नए विश्व विद्यालय बनाए जाएंगे। 

राज्य में 50 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सेंटर की स्थापना होगी। जयपुर में टेक्नोलॉजी सेंटर बनाए जाएंगे, यहां आधुनिक तकनीकी की शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा नासा की मदद से बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में सीख दी जाएगी। उदयपुर में योग के लिए कॉलेज खोले जाएंगे। 

इसके अलावा घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर पांच हजार रुपये की राशि दी जाएगी। 

फ्री वाई-फाई की घोषणा

शिक्षा के क्षेत्र में अशोक गहलोत ने एलान किया कि राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी और सेटटॉप बॉक्स लगाए जाएंगे। राज्य के सभी विश्व विद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई दिया जाएगा। 

दिव्यांगों को दी जाएगी स्कूटी

अशोक गहलोत सरकार ने एलान किया कि राज्य में कॉलेज और दफ्तर जाने वाले दिव्यांग छात्रों और युवाओं को दो हजार स्कूटियां दी जाएंगी। सभी महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे। 

राजस्थान में अब पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर 1,800 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है। स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 25,000 की पेंशन बढ़ाकर 50,000 करने की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा शहीद सैनिकों के माता-पिता के लिए तीन लाख की एफडी को बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है। 

यही नहीं राज्य में पशुपालकों के लिए अलग से एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराई जाएगी। राज्य में अलग से पशु चिकित्सालय खोला जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

राष्ट्रपति कोविंद ने मोटेरा में किया दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' का उद्घाटन

शेयर करेराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया स्टेडियम का उद्घाटन नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा मोटेरा : अमित शाह स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा अहमदाबाद इंडिया रिपोर्टर लाइव अहमदाबाद 24  फरवरी 2021। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय