‘दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाईयों पर’, भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बोले यूएस नेवी फ्लीट मास्टर चीफ

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 24 फरवरी 2024। भारत और अमेरिका रक्षा संबंधों पर बात करते हुए अमेरिकी नौसेना के फ्लीट मास्टर चीफ डेविड आइसोम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रक्षा हितों में मदद करने में भारत की बड़ी भूमिका है। भारत-अमेरिका के रिश्तों में लगातार मजबूती आ रही है। लगातार दोनों देश आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। 

भारत-अमेरिका के संबंध नई ऊंचाईयों पर- डेविड आइसोम
डेविड आइसोम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साझा हित, स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत महासागर,वाणिज्य की स्वतंत्रता और क्षमता की रक्षा में मदद करने में भारत की अहम भूमिका है। अमेरिका-भारत की साझेदारी भविष्य का रास्ता है। हम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस के साथ साझेदारियों को बढ़ाते रहेंगे। हम रिश्तों को मजबूत करने में विश्वास रखते हैं। 

हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए सख्त कदम उठाने होंगे- चिपमैन
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमैन ने जोर देकर कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध समय के साथ और मजबूत होंगे। चिपमैन ने कहा, भारत के साथ संबंध एक तरह से मजबूती से साथ खड़े हैं, खासकर हमारी नौसेना और वायुसेना के बीच। हमें पूरा विश्वास है कि समय के साथ यह और मजबूत होगा। हिंद-प्रशांत के बारे में बोलते हुए चिपमैन ने कहा कि क्षेत्र में लगातार तनाव बढ़ रहा है, हमें एक ठोस कदम उठाने की जरूरत है। चिपमैन को कॉन्स्पिक्युअस सर्विस क्रॉस (सीएससी) और ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एएम) के सदस्य से सम्मानित किया गया है।

भारत के साथ मजबूत संबंध करने पर जोर- चिपमैन
इससे पहले बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमैन ने उप सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने दिल्ली में सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से भी मुलाकात की। दोनों ने आपसी हित के मुद्दों और दोनों वायु सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के क्षेत्रों पर चर्चा की।

यूएई को बधाई- एफएटीएफ
मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने यूएई द्वारा अपनी कार्य योजना की सभी 15 सिफारिशों को पूरा करने की घोषणा की है और इस उपलब्धि पर यूएई को बधाई दी है। यह घोषणा फ्रांस की राजधानी पेरिस में 19 से 23 फरवरी के बीच आयोजित एफएटीएफ की पूर्ण बैठक के बाद की गई थी।

Leave a Reply

Next Post

नौसेना प्रमुख बोले- युद्ध की प्रकृति में बदलाव, हमें आधुनिक तकनीक अपनाने की जरूरत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 24 फरवरी 2024। एजियन से दक्षिण चीन सागर के लिए जब हम उड़ान भरते हैं, तो नई दिल्ली बिल्कुल बीच में पड़ता है। इससे यह साफ होता है कि वर्तमान योजना में गुरुत्वाकर्षण का केंद्र नई दिल्ली ही है। यह कहना है कि […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी