चेन्नई टेस्ट में जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक
100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज
सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
इंडिया रिपोर्टर लाइव
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पहले टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा है। रूट ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 218 रन बनाए। भारत के खिलाफ यह रूट का पहला दोहरा शतक है जबकि उनके करियर का पांचवां. रूट ने लगातार तीसरे मैच में 185 प्लस स्कोर बनाया है। रूट 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंजमाम उल हक (184) को पीछे छोड़ दिया है. इंजमाम ने यह पारी साल 2005 में भारत के खिलाफ ही बेंगलुरु में खेली थी।
जो रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एशियाई धरती पर पांच शतक लगाया हैं।उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा जिन्होंने चार शतक लगाए थे। रूट ने भारत में दो जबकि श्रीलंका में तीन शतक जड़ा है।
रूट की 377 गेंद में 218 रन की मैराथन पारी का अंत बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने पगबाधा आउट कर किया। रूट के करियर की यह पांचवीं दोहरी शतकीय पारी है. इसके साथ ही उन्होंने हमवतन एलिस्टेयर कुक, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और भारत के राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली, जिनके नाम इतने ही दोहरे शतक हैं। करियर की 20वीं शतकीय पारी खेलने वाले रूट इससे पहले 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बने।
रूट ने लगातार तीसरे टेस्ट मैच में 150 प्लस रन बनाए हैं. डॉन ब्रैडमैन के बाद रूट दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है। रूट ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रनों की पारी खेली थी। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम लगातार चार टेस्ट मैचों में 150 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।