पंजाब बजट 2021 : महिलाओं से लेकर बुजुर्गों और किसानों से लेकर सरकारी कर्मचारी तक को दी सौगात

indiareporterlive
शेयर करे

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पंजाब का बजट पेश

वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने की कई लोकलुभावन घोषणाएं

इंडिया रिपोर्टर लाइव

चंडीगढ़ 08 मार्च 2021। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। चुनावी साल में पेश किया गया बजट पूरी तरह लोकलुभावन रहा। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता के हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की गई। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने महिलाओं से लेकर बुजुर्गों और किसानों से लेकर सरकारी मुलाजिम तक को अपने बजट से सौगात दी है। 

माना जा रहा था कि वित्त मंत्री इस बजट में आम जनता पर कोई नया बोझ डालने से परहेज करेंगे और यह बजट किसानों, खेत मजदूरों, मुलाजिमों और बेरोजगार युवा वर्ग पर केंद्रित होगा। हुआ भी ऐसा ही।महिला दिवस पर पेश किए गए बजट में सरकार ने महिलाओं को बड़ी सुविधा दी है। दिल्ली की तरह ही अब पंजाब में भी महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा सरकारी विद्यार्थी भी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। 

मनप्रीत बादल ने अपना बजट किसानों को समर्पित किया है। बजट में कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम की घोषणा की गई। इसके लिए 3780 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस साल 1114 करोड़ रुपये खर्च होंगे। चावल और गेहूं उगाने वाले किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 7180 करोड़ मंजूर किए गए हैं। बजट में किसानों की कर्ज माफी के लिए 1712 करोड़ रुपये का एलान किया गया।

पंजाब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये और आशीर्वाद स्कीम के तहत दी जाने वाली 21000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 51000 रुपये कर दिया है। बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि कोरोना काल न आता तो बजट सरप्लस होता। उन्होंने कहा कि इस साल रिसोर्स गैप जीरो रहेगा। यानी जितना पैसा है, उतना ही खर्च होगा।

कोरोना काल में डूबी अर्थव्यवस्था को उठाने और कारोबारियों की मदद के लिए सरकार ने बड़ा एलान किया। पंजाब में अब 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुलेंगी। पंजाब में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान वर्ष के 365 दिन और 24 घंटे खुले रहेंगे। सरकार ने पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1958 के तहत अधिसूचना जारी की है।

सरकारी मुलाजिम लगातार सरकार का विरोध कर रहे थे। ऐसे में सरकारी मुलाजिमों का तोहफा देते हुए पंजाब में छठा वेतन आयोग 1 जुलाई 2021 से लागू करने की घोषणा भी बजट में की गई।  

Leave a Reply

Next Post

अलग-अलग विषयों के लिए सहायक प्राध्यापकों का साक्षात्कार 31 को

शेयर करेदस्तावेजों का सत्यापन साक्षात्कार तिथि से एक दिन पूर्व इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 08 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर साईंस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, राजनीति शास्त्र एवं रसायन शास्त्र विषयों के 249 पदों के लिए लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले