सागर 05 दिसम्बर 2021 । सागर जिले के रहली में मुरम खदान धंसने से एक युवक की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रहली की सुनार नदी में बड़े पुल के पास तीन युवक सुबह से मुरम खोदने के लिए गए हुए थे। मुरम खोदते समय अचानक मुरम खदान धसक गई। इसमें एक युवक दब गया व अन्य दो घायल हो गए। खदान से निकालने के बाद युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली ले जाया गया, जहां एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ग्वालियर में चंदन नगर इलाके में अमन दीक्षित की उसी के घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के दौरान युवक के बड़े भाई और उसकी मां ने अमन को बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों हमलावरों ने उन्हें हथियारों की दम पर वहां से भगा दिया।