खुलासा : मास्टरमाइंड कैशियर लड़ने वाला था पार्षद चुनाव, कारोबारी के पास ज्यादा पैसा देख बदल गई नियत

indiareporterlive
शेयर करे
इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर। राजधानी के नंदन स्टील कंपनी के कर्मचारी से 26 लाख की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. घटना का मास्टरमाइंड कोई औऱ नहीं बल्कि कैशियर ही निकला. मास्टरमाइंड कैशियर पार्षद का चुनाव लड़ने वाला था और कुछ दिन पहले ही कारोबारी के घर में इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. यही वजह है कि उसने इतने पैसों का हेराफेरी करने के लिए लूट की प्लानिंग बनाकर घटना को अंजाम दिया. घटना का मास्टरमाइंड कैशियर आनंद कुमार सिंह, अंकित मिश्रा और चंद्रशेखर तल्लोली को गिरफ्तार किया गया है. ठगी की रूपयों में से 8 लाख रूपए, 4 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है. अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एसएसपी आरिफ शेख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अंतर्राज्यीय आरोपियों ने थाना डीडी नगर के सदर नगर क्षेत्रांतर्गत नकली काइम ब्रांच अधिकारी बनकर 15 नवंबर को नंदन स्टील के कर्मचारी धीरेन्द्र मिश्रा से 26 लाख 50 हजार रूपये ठग कर फरार हो गए थे. कर्मचारी आनंद सिंह ठाकर ने अपने मित्र अंकित मिश्रा के साथ मिलकर घटना की पूरी योजना बनायी थी. घटना से 15 दिनों पहले तक आरोपियों ने रेकी की थी. आरोपियों ने घटने को नए तरीके से अंजाम दिया था. पहले वाहन में सेम मॉडल के दूसरी वाहन के नंबर का उपयोग किया था. दो बार तक नंबर बदला गया था. जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके. 

घटना की जांच के लिए अलग-अलग 6 टीमें बनाई गई थी. जो सभी जगहों पर कई एंगलों से जांच कर रहे थे. आरोपियों के खिलाफ थाना डीडी.नगर में अपराध क्रमांक 416/19 धारा 419, 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था. 

एसएसपी ने बताया कि टीम ने आरोपियों को गुजरात और इलाहाबाद से पकड़ा हैं. कुल 3 आरोपी इस में पकड़े गए हैं. दो अभी भी फरार हैं. आठ लाख रुपये बरामद हुआ है. जांच अभी भी जारी है. बाकी आरोपियों को भी पकड़ लेंगे. घटना का मास्टरमाइंड आनंद कुमार सिंह है, जो कारोबारी के यहां कैशियर के पद पर कार्यरत था. कारोबारी के पास कुछ दिन पहले इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. कारोबारी के पास काफी पैसा था, उसे देखकर उसका मन विचलित हो गया और फिर इस तरह की योजना बनाई. उन्होंने सोंचा कि पैसा उठा लेंगे और कारोबारी किसी से शिकायत भी नहीं करेगा.

शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और जांच शुरु कर दी. मास्टरमाइंड आनंद कुमार किसी राजनीतिक दल से पार्षद चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था. आरोपियों ने करीब 15 दिन तक रेकी की थी उसके बाद जाकर घटना को अंजाम दिया गया था. आनंद मूलतः बलिया जिले का रहने वाला है. अंकित इलाहाबाद और चंद्रशेखर गुजरात का रहने वाला है. दो अन्य आरोपी हरीश और हेमंत जाधव फरार है. जिनकी तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Next Post

गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मुम्बई से किया गिरफ्तार

शेयर करेरायपुर। राजधानी के आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी को अज्ञात बदमाश द्वारा गोली मारने की धमकी देने के मामले पर पुलिस ने सोमवार को आज खुलासा किया है. आरोपी युवक को मुम्बई से किया गिरफ्तार किया गया है. मनीष तिवारी 28 सालों से  मुम्बई में गार्ड की नौकरी करता है.जो […]

You May Like

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय....|....अनवर शेख बने राधेश्याम...इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, बोले- हिन्दू धर्म की विशेषताओं ने खींचा ध्यान....|....अपनी मर्जी से शादी करने वालों को लगा जबरजस्त झटका, हाइकोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला....|....लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जाएंगे अमेरिका, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण....|....2022 के बाद पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर से निकला नतीजा, राजस्थान को हराकर शीर्ष पर पहुंची दिल्ली....|....एक्टर-राजनेता विजय के खिलाफ फतवा जारी, आरोप- इफ्तार पार्टी में शराबी-जुआरियों को बुलाया....|....अभिषेक नायर और दिलीप कोचिंग टीम से हटाए गए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला....|....मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच करेगी एसआईटी; नौ सदस्यीय टीम गठित....|....राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक....|....दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात