भारत में 75 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगी, WHO ने भी सराहा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 14 सितम्बर 2021। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज सोमवार को 75 करोड़ को पार कर गया। इसके साथ ही एक मील का पत्थर हासिल किया गया है। भारत की इस कामयाबी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी बधाई दी है। आपको बता दें कि सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक भारत में 75,10,41,391 वैक्सीन खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से 67,04,768 वैक्सीन खुराक आज दी गईं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “आज देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

WHO ने की सराहना
डब्ल्यूएचओ के दक्षिणपूर्व एशिया कार्यालय ने भी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने और 75 करोड़ का आंकड़ा हासिल करने के लिए भारत की सराहना की है। डब्ल्यूएचओ की दक्षिणपूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल ने एक बयान में कहा कि भारत को पहली 10 करोड़ खुराके लगाने में 85 दिन लगे थे लेकिन 65 करोड़ से 75 करोड़ पहुंचने में महज़ 13 दिन लगे।

99 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर को दी जा चुकी है खुराक
कोविन पोर्टल पर अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम सात बजे तक देश में 71 लाख से अधिक खुराकें लगाई गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देर रात तक जब अंतिम रिपोर्ट आएगी तो इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। शाम सात बजे तक के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 57 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है जबकि 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में 99 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- बधाई भारत
मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश का टीकाकरण अभियान नए आयाम हासिल कर रहा है।उन्होंने ट्वीट किया, “ बधाई भारत। आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है।” उन्होंने साथ में हैशटैग ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन और हैशटैग ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव का इस्तेमाल किया है। अब तक, छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, गोवा, दादरा और नगर हवेली, लद्दाख व लक्षद्वीप में सभी वयस्क लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है। मांडविया ने कहा कि भारत को 10 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे जबकि 20 करोड़ का आंकड़ा छूने में 45 और दिन तथा 30 करोड़ का आंकड़ा छूने में 29 और दिन लगे। देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे तथा फिर छह अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने में 20 दिन और लगे। देश ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार में 19 दिन और लिए तथा 60 करोड़ से 70 करोड़ तक पहुंचने में महज़ 13 दिन लगे जो सात सितंबर को हुआ था।

Leave a Reply

Next Post

पीएम मोदी बोले- निवेश व रोजगार के बड़े अवसर लेकर आ रहा UP डिफेंस कारिडोर

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव अलीगढ़ 14 सितम्बर 2021। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ के साथ प्रदेश तथा देश को दो बड़े तोहफे दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ में दो घंटे के कार्यक्रम में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ ही उत्तर प्रदेश […]

You May Like

रूस-यूक्रेन: राष्ट्रपति जेलेंस्की को डर- पुतिन को चीन का समर्थन, लंबा खींचेगा युद्ध; 27 महीने से जारी है लड़ाई....|....जेल लौटने से पहले अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला: '4 जून को बीजेपी नहीं जीतेगी'....|....टी20 विश्व कप के एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले दूसरे गेंदबाज बने गॉर्डन, आरोन की रिकॉर्ड पारी....|....असम में बाढ़ और तूफान के कारण अबतक 15 लोगों की जान गई, छह लाख से ज्यादा प्रभावित....|....कट्टरपंथी नेता अहमदीनेजाद फिर राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल, अयातुल्लाह खुमैनी की बढ़ सकती है परेशानी....|....नाटो का एशिया-प्रशांत संस्करण बनाने की कोशिश कर रहा अमेरिका, चीन के शीर्ष रक्षा अधिकारी का बड़ा बयान....|....मुक्केबाज अमित पंघाल ने हासिल किया ओलंपिक कोटा, क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के अंतिर-4 में पहुंचे....|....जम्मू कश्मीर: नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड सक्रिय, 60 से 70 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में- डीजीपी आरआर स्वैन....|....भारत में नामित चीनी राजदूत शू फीहोंग राष्ट्रपति मुर्मू से मिले, बोले- विकास में योगदान देंगे....|....प्रज्ञानंद ने दूसरे नंबर के खिलाड़ी कारुआना को हराया, क्लासिकल शतरंज में हासिल की ये विशेष उपलब्धि