कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के संजय भेलावे की सलाह

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

शिव शंकर जायसवाल

कटघोरा (छत्तीसगढ़) । कोविड-19 के फैलने के खतरे के बीच, रबी फसलों के पकाव का समय आ रहा है। फसल कटाई और उत्पाद को सुरक्षीत रखना जिसमें शामिल है तथा इसको विपणन के लिए तत्काल ले जाना भी टाला नहीं जा सकता क्योंकि कृषि कार्य समयबद्ध होते है। परंतु, किसानों को बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए सावधानियों और सुरक्षा उपायों को अपनाना पड़ेगा। कृषि विज्ञान केंद्र, कटघोरा, कोरबा के कृषि मौसम वैज्ञानिक संजय भेलावे ने कुछ सामान्य बाते बताई जिसको ध्यान में रखते हुए कृषि कार्य करने से कोरोना वायरस के खतरे को टाला जा सकता है। इन साधारण उपायों में सम्मिलित है सामाजिक दूरी, हाथों को साबुन से धोकर अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना, चेहरे पर मास्क पहनना, सुरक्षा परिधान और औजारों और मशीनों की सफाई। श्रमिकों को कृषि कार्यों की पूरी प्रक्रियाओं के दौरान प्रत्येक कदम पर सामाजिक दूरी और सुरक्षा उपायों को अपनाना चाहिए। संजय भेलावे ने बताया की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु किसान भाइयो को कृषि कार्य के दौरान मुख्यतया निम्न बातो का ध्यान रखना ही होगा ।

संजय भेलावे
कृषि मौसम वैज्ञानिक
  • भेलावे ने कंडिकावार दिए 14 सलाह :-
  • किसान भाई भीड़ वाली जगह पर जहां कोरोना का खतरा है, वहां ना जाए ।
  • कटाई कार्य में लगे सभी व्यक्तियों को मास्क का उपयोग करना चाहिए और समुचित अंतराल पर साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
  • किसान भाई दिन में अधिक से अधिक गर्म पानी पीयें तथा गर्म नमकीन पानी के गरारें करें ।
  • खेत में फसल काटने एवं खाना खाते समय एक व्यक्ति से दूसरे के बीच कम से कम 1 से 5 मीटर की दूरी रखें।
  • फसल कटाई कार्य अवधि में पहले दिन पहने कपड़े दूसरे दिन काम में न लें। काम में लिए कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात ही पुनः काम में लें।
  • यदि किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण हो तो उसे फसल कटाई कार्य से अलग रखें और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी को सूचित करें।
  • जहां तक संभव हो कृषि कार्य समय अंतराल से करे और एक ही दिन में बहुत सारे लोगों को काम में लगाने से बचे।
  • जहाँ तक संभव हों परिचित व्यक्तियों को ही कार्य में लगाए ताकि कृषि कार्यों के दौरान किसी भी संदिग्ध या विषाणु वाहक के प्रवेश से बचा जा सके।
  • सब्जियों जैसे टमाटर, फूलगोभी, हरी पत्तेदार सब्जियों, कद्दूवर्गीय और अन्य सब्जियों को खेत से सीधा बेचने में सावधानी बरती जानी चाहिए।
  • फसलों की कटाई व अन्य कार्यों के दौरान सभी के लिए अलग-अलग पानी की बोतल की व्यवस्था रखी जायें।
  • खाने के बर्तन अलग-अलग रखें तथा प्रयोग के बाद साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करें।
  • कटाई करने वाले सभी व्यक्ति अपने-अपने उपकरण ही काम में ले। साथ ही कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करते रहें।
  • दिनभर कटाई के पश्चात् किसान भाई आमतौर पर बाईक या अन्य वाहन पर घर लौटते समय अलग-अलग वाहनों या साईकल का उपयोग करें ।
  • किसान भाई आरोग्य सेतु ऐप इस्तेेमाल कर कोरोना संक्रमण से बचें । भारत सरकार का यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है । एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्ट फोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है । यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा ।

Leave a Reply

Next Post

इस हफ्ते हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का गठन, छह से 10 मंत्री लेंगे शपथ

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का गठन करने वाले हैं। कोविड-19 के मद्देनजर मंत्रिमंडल को छोटा रखने पर विचार किया जा रहा है। जिसमें छह से 10 वरिष्ठ नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय भाजपा से एक-दो […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय