छत्तीसगढ़: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, ईसाई पादरी समेत चार लोग गिरफ्तार

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जशपुर 22 दिसम्बर 2021 । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चंगाई सभा की आड़ में कथित रूप से धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक पादरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पादरी गांव के महिलाओं और बच्चों समेत करीब 50 लोग को इकठ्ठा कर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे थे. जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पसिया गांव में सोमवार को चंगाई सभा की आड़ में कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने पादरी अरुण कुजूर, पास्टर बसंत लकड़ा, पास्टर सलमोन तिग्गा और पास्टर दिनो कुजूर को गिरफ्तार किया है.

चंगाई सभा का आयोजन कर कर रहे थे ईसाई धर्म का प्रचार

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई ग्रामीण हरिराम नागवंशी की शिकायत पर की है. उन्होंने बताया कि नागवंशी ने पुलिस में शिकायत की थी कि इस महीने की 20 तारीख को ईसाई समुदाय के पादरी और पास्टर गांव के दिलीप नागवंशी के घर चंगाई सभा का आयोजन कर ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे.

छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज

हरिराम के अनुसार, जब अन्य ग्रामीण दिलीप के घर पहुंचे तब वहां महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 50 लोग इकठ्ठे थे. पादरी और पास्टर वहां मौजूद लोगों से हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि हरिराम की शिकायत पर पुलिस ने पादरी और तीन पास्टर को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अब से कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ओटेबंद गांव में धर्मांतरण के लिए ईसाई मिशनरियों के पहुंचने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. गुस्साए ग्रामीणों ने धर्म बदलवाने पहुंचे 40 से ज्यादा ईसाई समुदाय के लोगों को बंधक बना लिया था. इसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे.

Leave a Reply

Next Post

रेल इंजन बेच देने का मामलाः एक बड़े अधिकारी की भूमिका संदिग्ध, कई अफसरों पर होगी कार्रवाई

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 22 दिसम्बर 2021 । पूर्णियां कोर्ट परिसर से रेल इंजन के स्क्रैप की चोरी मामले में समस्तीपुर रेल मंडल के भी कुछ अधिकारी संदेह के घेरे में हैं। फर्जी मेमो जारी करने वाले अधिकारी की तलाश शुरू हो गयी है। हालांकि, प्रारंभिक कार्रवाई में […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा