अब कौन सी चुनौती है टीम इंडिया के सामने? इस साल कितने मैचों में कप्तानी करेंगे विराट कोहली?

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 15 जनवरी 2022। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हार गई। केपटाउन में 11 से 14 जनवरी तक खेले गए तीसरे टेस्ट को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सात विकेट से अपने नाम कर लिया। विराट कोहली का बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना टूट गया। अब टीम इंडिया को अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेना है। इस साल भारत को टेस्ट मैच कम और सीमित ओवरों के मैच ज्यादा खेलने हैं। ऐसे में हम कोहली को बतौर कप्तान कम ही मैचों में देख पाएंगे। टेस्ट सीरीज हारने वाली भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में चुनौती मिलेगी। उसमें वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। विराट कोहली को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले वनडे टीम के कप्तान पद से हटाया गया था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी20 की कप्तानी छोड़ी थी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान पर दो सीरीज खेलेगी। फरवरी में वेस्टइंडीज की टीम भारत में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसमें रोहित कप्तानी करेंगे। विंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म टीम इंडिया होने के बाद श्रीलंका का सामना करेगी। लंकाई टीम भारत में दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी। टेस्ट में कोहली कप्तानी करेंगे। वहीं, टी20 में फिर रोहित की वापसी हो जाएगी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। वह यहां नौ से 19 जून तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। फिर टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। वहां एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। एक टेस्ट मैच पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगी। तब भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे थी। चार टेस्ट के बाद पांचवां टेस्ट कोरोना महामारी के कारण नहीं खेला गया था।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया सितंबर में एशिया कप खेल सकती है। इसका शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाएगी। वहां टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेगी। 2007 के बाद से भारतीय टीम क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में चैंपियन नहीं बन सकी है। रोहित शर्मा के कंधे पर इसका दबाव होगा। इस तरह अब तक जारी शेड्यूल के मुताबिक, कोहली कप्तान के तौर पर इस साल सिर्फ तीन मैचों में ही दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Next Post

बसपा मुखिया मायावती ने जन्मदिन पर जारी की प्रत्याशियों की सूची, दल-बदल कानून में संशोधन की मांग

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 15 जनवरी 2022। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की तैयारी के बीच में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 66वें जन्मदिन पर सत्ता में वापसी का भरोसा जताने के साथ पहले दौर के मतदान के […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा