अब कौन सी चुनौती है टीम इंडिया के सामने? इस साल कितने मैचों में कप्तानी करेंगे विराट कोहली?

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 15 जनवरी 2022। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हार गई। केपटाउन में 11 से 14 जनवरी तक खेले गए तीसरे टेस्ट को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सात विकेट से अपने नाम कर लिया। विराट कोहली का बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना टूट गया। अब टीम इंडिया को अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेना है। इस साल भारत को टेस्ट मैच कम और सीमित ओवरों के मैच ज्यादा खेलने हैं। ऐसे में हम कोहली को बतौर कप्तान कम ही मैचों में देख पाएंगे। टेस्ट सीरीज हारने वाली भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में चुनौती मिलेगी। उसमें वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। विराट कोहली को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले वनडे टीम के कप्तान पद से हटाया गया था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी20 की कप्तानी छोड़ी थी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान पर दो सीरीज खेलेगी। फरवरी में वेस्टइंडीज की टीम भारत में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसमें रोहित कप्तानी करेंगे। विंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म टीम इंडिया होने के बाद श्रीलंका का सामना करेगी। लंकाई टीम भारत में दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी। टेस्ट में कोहली कप्तानी करेंगे। वहीं, टी20 में फिर रोहित की वापसी हो जाएगी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। वह यहां नौ से 19 जून तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। फिर टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। वहां एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। एक टेस्ट मैच पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगी। तब भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे थी। चार टेस्ट के बाद पांचवां टेस्ट कोरोना महामारी के कारण नहीं खेला गया था।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया सितंबर में एशिया कप खेल सकती है। इसका शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाएगी। वहां टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेगी। 2007 के बाद से भारतीय टीम क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में चैंपियन नहीं बन सकी है। रोहित शर्मा के कंधे पर इसका दबाव होगा। इस तरह अब तक जारी शेड्यूल के मुताबिक, कोहली कप्तान के तौर पर इस साल सिर्फ तीन मैचों में ही दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Next Post

बसपा मुखिया मायावती ने जन्मदिन पर जारी की प्रत्याशियों की सूची, दल-बदल कानून में संशोधन की मांग

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 15 जनवरी 2022। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की तैयारी के बीच में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 66वें जन्मदिन पर सत्ता में वापसी का भरोसा जताने के साथ पहले दौर के मतदान के […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र