मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज की फिल्म में एक्शन का तड़का लगाएंगे शाहिद

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 25 मई 2023। शाहिद कपूर इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ब्लडी डैडी का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में वह जबर्दस्त एक्शन अवतार में मार-काट करते नजर आए हैं। लोगों को इस फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। वह शाहिद को एक अलग अवतार में देखने के लिए बेसब्र हैं। इसी बीच शाहिद को लेकर एक और खबर सामने आ रही है कि वह एक और एक्शन फिल्म के लिए तैयार हैं। 

खबर है कि वह बहुत जल्द फिर से एक एक्शनस थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। अभिनेता अगली बार सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म में देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन लोकप्रिय मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज करेंगे। यह फिल्म एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रहा है। जैसे-जैसे वह इस केस की गहराई में जाता है, वह विश्वासघात और छल की दुनिया को सभी के सामने लाता है। इस फिल्म में बहुत अधिक रोमांच और एक्शन देखने को मिलेगा है। खबर यह भी है कि इस फिल्म में शाहिद पुलिस वाले के किरदार में दिखेंगे।

शाहिद ने अपनी फिल्म के बारे में की बात
इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, ‘ऐसा टॉपिक मिलना काफी मुश्किल है जिसमें एक्शन, थ्रिल, ड्रामा और सस्पेंस सभी एक स्क्रिप्ट में हों और मैं सच में इसके लिए उत्सुक हूं। जी स्टूडियोज और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ सहयोग करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, जिनके साथ मैंने पहले हैदर और कमीने में काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि रोशन एंड्रयूज एक अनुभवी फिल्म निर्माता हैं जिनकी मलयालम फिल्मोग्राफी शानदार है। हमने अभी कई महीने साथ बिताए हैं और सिनेमा को लेकर इतने शानदार दिमाग के साथ काम करना खुशी की बात होगी। मैं इस रोमांचक, मनोरंजक और रोमांचकारी कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।’

इस फिल्म में आएंगे नजर
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 2023 के सेकेण्ड हॉफ में शुरू होगी और फिल्म 2024 में रिलीज होगी। वहीं शाहिद अगली बार कृति सेनन के साथ एक लव स्टोरी में भी नजर आएंगे। खबरों के अनुसार यह फिल्म एक आदमी और एक रोबोट के बीच की एक अनोखी प्रेम कहानी है, इसमें धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी हैं।

Leave a Reply

Next Post

वेदों से मिले विज्ञान के सिद्धांत, पश्चिमी देशों ने सिर्फ इन्हें अपनी खोज बताया, इसरो चीफ का दावा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव उज्जैन 25 मई 2023। अलजेबरा, स्कवायर रूट, समय के सिद्धांत, आर्किटेक्चर, मेटालर्जी यहां तक की अंतरिक्ष विज्ञान के सिद्धांत भी वेदों से मिले थे। ये दावा किया है इसरो चीफ एस सोमनाथ ने। उन्होंने कहा कि अरब देशों से होते हुए विज्ञान के ये सिद्धांत […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र