भारत की हार के बाद रोहित ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तीन मैच की मांग की, गावस्कर ने दिया करारा जवाब

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 13 जून 2023। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कंगारू टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 209 रन के अंतर से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के 444 रन लक्ष्य के सामने भारतीय टीम केवल 234 रन ही बना सकी। फाइनल में करारी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तीन टेस्ट मैच की सीरीज कराने की बात की। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस सुझाव का पूरी तरह विरोध करते नजर आए। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी रोहित का सुझाव पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि यह गलत है। 

मैच के बाद रोहित ने कहा “मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलना चाहूंगा। हम ने बहुत मेहनत की थी और हम लड़े भी, लेकिन हमें एक मैच ही मिला। मुझे लगता है तीन टेस्ट मैच की सीरीज अगली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उपयुक्त होगी। रोहित के सुझाव पर गावास्कर ने कहा “नहीं, यह फैसला काफी समय पहले लिया जा चुका था। आपको यह बात टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मैच से ही पता है कि फाइनल में आपको घर के बाहर एक मैच खेलना है। इसलिए आपको उसी के अनुसार खुद को मानसिक रुप से तैयार रखना चाहिए था। जैसे आप आईपीएल की तैयारी करते हैं, वहां आप यह नहीं कहते की आपको बेस्ट ऑफ तीन चाहिए। सभी का बुरा समय आता है, लेकिन चैंपियनशिप की पहली गेंद से आपको पता होता है कि क्या होने वाला है, तो इसलिए आप तीन टेस्ट मैच की मांग नहीं रख सकते। कल आप शायद कहें की पांच टेस्ट मैच खेलने हैं।”

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी रोहित शर्मा की बात से पूरी तरह असहमत थे। कमिंस ने कहा कि ओलंपिक में भी आपको फाइनल में एक ही मैच मिलता है और उसी में आपको मेडल जीतना पड़ता है। कमिंस के अनुसार टेस्ट चैंपियनशिप के प्रारूप में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Next Post

मंगोलिया ने लेबनान को बराबरी पर रोका, भारत से हारने के बाद पहला अंक हासिल किया

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 13 जून 2023। निचली रैंकिंग की मंगोलियाई फुटबाल टीम ने सोमवार को यहां कान्टिनेंटल कप में खिताब की दावेदार लेबनान की टीम को गोलरहित बराबरी पर रोककर पहला अंक हासिल किया। मंगोलिया ने भारत के खिलाफ अपन पहला मैच गंवा दिया था। अब […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र