अखिल गोगोई को NIA कोर्ट ने दी शपथ लेने की इजाजत, जेल से ही जीता विधानसभा चुनाव

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 12 मई 2021। गुवाहाटी की एक विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ता और रायजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई को असम विधानसभा के नए सदस्य के रूप में शपथ लेने की अनुमति दे दी है। उनके वकील ने यहा जानकारी दी है। 45 वर्षीय गोगोई को दिसंबर 2019 में देश को अस्थिर करने के उद्देश्य से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में जेल में डाल दिया गया था।

गोगोई के वकील संतनु बोथाकुर ने कहा, “अदालत के फैसले के अनुसार, गोगोई को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच), जहां वह अभी भर्ती हैं, से विधानसभा तक पुलिस की सुरक्षा में ले जाया जाएगा। ” गोगोई को कोरोना के इलाज के लिए पिछले साल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वर्तमान में वे अन्य बीमारियों का इलाज करवा रहे हैं। गोगोई ने जेल से ही सिबसागर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुरभि राजकंवरी को हराया। उनकी 84 वर्षीय मां प्रियदा गोगोई ने प्रचार अभियान की जिम्मेदारी संभाल रखी थी।

डिब्रूगढ़ में उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद गोगोई को दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला बाद में एनआईए को स्थानांतरित कर दिया गया था। पिछले साल जून में एक आरोप पत्र दायर किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि गोगोई ने सीएए विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया था जो बाद में हिंसक हो गया। पुलिस कर्मियों पर आगजनी और हमले हुए। यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बिगाड़ने के लिए एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने की साजिश रची।

पिछले महीने, हाईकोर्ट ने एक मामले में गोगोई को जमानत देने के एनआईए कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। वह अभी भी हिरासत में हैं, क्योंकि जांच एजेंसी द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एक अन्य मामले में उन्हें जमानत मिलना बाकी है। रायजोर दल का गठन पिछले साल अक्टूबर में किया गया था और गोगोई को बाद में इसका अध्यक्ष बनाया गया था। विधानसभा चुनाव में एक और नए बने संगठन असम जनता परिषद (AJP) के साथ रायजोर दल ने गठबंधन किया, लेकिन गठबंधन किसी अन्य सीट को जीतने में नाकाम रहा।

Leave a Reply

Next Post

टीका उत्सव मना लिए, मगर वैक्सीन की व्यवस्था नहीं की... प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 12 मई 2021। देश में कोरोना का संक्रमण चल रहा है। दूसरी लहर ने स्थिति भयावह कर दी है। इस बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता