संयुक्त किसान मोर्चा: दिल्ली में किसानों की बैठक आज, उससे पहले संगठन में पड़ी फूट, 11 ने किया किनारा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 14 मार्च 2022। संयुक्त किसान मोर्चा में जबरदस्त फूट पड़ गई है। पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद मुल्लांपुर दाखा के गुरशरण कला भवन में आयोजित मोर्चे की पहली बैठक से 11 संगठनों ने किनारा कर लिया। बैठक में सभी 32 संगठनों को पहुंचने का संदेश भेजा गया था। उसमें से 18 संगठनों के नेता बैठक मे मौजूद रहे। तीन संगठनों ने फोन पर अपनी सहमति दे दी। तीन से चार घंटा चली बैठक मे जबरदस्त हो हल्ला मचता रहा और कई मुद्दों पर किसान नेता आपस मे जुबानी तौर पर भिड़ते रहे। इस बैठक मे 14 मार्च को दिल्ली में होने जा रही संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्र स्तरीय बैठक की तैयारी, समीक्षा और एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया। बीकेयू पंजाब के रूलदू सिंह मानसा ने कहा कि लखीमपुर खीरी मे किसानों को कार से कुचलने के मामले में सरकारी गवाहों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने के बाद पीड़ित परिवारों और गवाहों की जान को खतरा बढ़ गया है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनकर एक और लखीमपुर जैसी घटना का इंतजार कर रही है। केंद्र सरकार ने बेशक तीन कृषि कानून वापस ले लिए पर अन्य सभी वादों से सरकार पीछे हटती नजर आ रही है। 

मामला बेशक एमएसपी का हो या फिर किसानों की कर्जमाफी का, सरकार सभी वादों से मुकरती नजर आ रही है। किसानों पर दिल्ली और दिल्ली की सीमाओं पर दर्ज मुकदमे भी वापस नहीं लिए जा रहे। खराब मौसम के चलते बर्बाद हुई नरमे की फसल का मुआवजा नहीं दिया जा रहा। गन्ने की फसल मे किये गए 35 रुपये प्रति क्विंटल के इजाफे की रकम किसानों को अब तक नहीं मिल सकी। इस मीटिंग में बीबीएमबी का मामला भी उठाया गया। 

दिल्ली में 14 मार्च को होने जा रही एसकेएम की बैठक में यह तमाम मुद्दे एजेंडे पर रखे जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर के संघर्ष की नई रूप रेखा तय की जाएगी। बीकेयू राजेवाल के बलबीर सिंह राजेवाल, किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के कमलप्रीत सिंह पन्नू, बीकेयू पंजाब के फुरमान सिंह, जमहूरी किसान सभा के कुलवंत सिंह संधु, बीकेयू डकौदा के बूटा सिंह बुर्जगिल, केकेयू पंजाब के निर्भय सिंह ढुड़ीके, बीकेयू पंजाब के रुलदू सिंह मानसा, कुल हिंद किसान सभा के बलकरन सिंह, किसान बचाओ मोर्चा के लखविंदर सिंह, बीकेयू मानसा पंजाब के बोघ सिंह, एआईकेएफ सेखों के किरणजीत सिंह सेखों, बीकेयू कादीयां के हरमीत सिंह कादीयां, एआईकेएफ भंगू के प्रेम सिंह भंगू, दोआबा किसान यूनियन पंजाब के कुलदीप सिंह वजीदपुर, बीकेयू दोआबा के मंजीत सिंह राय, किसान संघर्ष कमेटी दोआबा के मुकेश चंदर, भारतीय किसान मंच के बूटा सिंह शादीपुर और दोआबा संघर्ष कमेटी के जंगवीर सिंह शामिल हुए। इसमें इंडियन फार्मर एसोसिएशन के सतनाम सिंह बहरु, आजाद किसान संघर्ष कमेटी के हरजिंदर सिंह टांडा और माझा किसान संघर्ष कमेटी के बलविंदर सिंह राजु औलख ने बैठक में लिए गए फैसलों पर अपनी सहमति मोबाइल फोन के जरिये प्रगट की। 

Leave a Reply

Next Post

अमेरिका में तो 50 पर्सेंट महंगा हुआ पेट्रोल, भारत में सिर्फ 5 फीसदी: संसद में बोले हरदीप पुरी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 14 मार्च 2022। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को संसद में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बात की। पुरी ने कहा, “मेरे पास USA, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत का डेटा है। उन सभी देशों में […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी