इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 22 दिसंबर 2021। विदेशमंत्री एस जयशकंर ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत का कद बढ़ा है और अब दुनिया को हमसे अधिक उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में परिवर्तन हुआ है। हम खुद को एक अलग रणनीतिक माहौल में पाते हैं। उन्होंने कहा, कोरोना ने देश के सामने अप्रत्याशित चुनौतियां पेश की हैं। एक चुनौती आपूर्ति शृंखलाओं को जारी रखने की थी, विदेशमंत्री ने दवाओं तथा चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कई देशों में भारतीय मिशनों द्वारा निभाई सक्रिय भूमिका का जिक्र किया। सरकार के विदेशों में भारतीय नागरिकों व प्रवासी समुदाय को सहायता प्रदान करने के कदम को भी रेखांकित किया।
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला आज व कल म्यांमार दौरे पर रहेंगे
भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला 22 और 23 दिसंबर को म्यांमार दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान विदेश सचिव राज्य प्रशासन परिषद, राजनीतिक दलों के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान म्यांमार में सुरक्षा व मानवता के साथ भारत-म्यांमार सीमा को लेकर राजनीतिक स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी।