संघ प्रमुख भागवत ने मोदी को बताया आरएसएस का स्वयंसेवक, साथ ही कह दी ये बड़ी बात

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जबलपुर 21 नवंबर 2022। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को जबलपुर पहुंचे थे। यहां उनका चार दिवसीय दौरा है। उन्होंने स्थानीय समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही उसके स्वयंसेवक रहे हों, लेकिन संघ स्वतंत्र कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को नियंत्रित नहीं करता है। भागवत ने आगे कहा कि जब संघ का नाम आता है तो लोग मोदी जी के बारे में सोचते हैं। मोदी जी हमारे स्वयंसेवक हैं…।

भागवत ने कहा कि जब कोई आरएसएस के बारे में बात करता है तो लोग विश्व हिंदू परिषद के बारे में भी सोचते हैं और उनका मानना है कि उस संगठन में भी स्वयंसेवक हैं, उनकी सोच समान है। उन्होंने कहा कि लेकिन ये सब संघ नहीं हैं। ये अपना काम कर रहे हैं, संघ अपना स्वतंत्र काम कर रहा है। ये अलग बात है कि आरएसएस और ऐसे संगठनों और व्यक्तियों (जो आरएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं) का एक संबंध है, और कभी-कभी संघ उन्हें एक अच्छे कारण के लिए मदद करता है। भागवत ने जोर देते हुए कहा कि लेकिन ऐसे संगठन-लोगों पर संघ का कोई नियंत्रण नहीं है, न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष। आरएसएस प्रमुख ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म सिर्फ एक धर्म नहीं बल्कि जीने का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी परंपरा है जिसे सभी पंथों, जातियों और धर्मों ने पोषित किया है।  

गरीब तबके के लोगों के साथ भोजन करें  
वहीं, मोहन भागवत ने रविवार को संघ स्वयंसेवकों के परिवारों से स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने पश्चिम की परिवार व्यवस्था छोड़ने और सप्ताह में कम से कम एक बार समाज के गरीब तबके के लोगों के साथ भोजन करने को कहा।

भागवत मप्र में महाकौशल के आरएसएस स्वयंसेवकों के परिवार के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने परिवारों से कहा कि वे अपने इलाके में सफाई कर्मचारियों या समाज के निचले तबके के लोगों को अपने यहां आमंत्रित करें और सप्ताह में कम से कम एक बार उनके साथ भोजन जरूर करें। उन्होंने कहा कि जाति व्यवस्था खत्म करने के लिए वे अच्छाई और काम करके रोल मॉडल बनें। संघ पदाधिकारी ने बताया कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब संघ 2025 तक अपने आधार को दोगुना करने के लिए देश में हर घर तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Next Post

फीफा वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने कतर पहुंचे उपराष्ट्रपति, ओपनिंग सेरेमनी में भी नजर आए

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव दोहा 21 नवंबर 2022। फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। रविवार को ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही फुटबॉल के सबसे बड़े उत्सव की शुरुआत हो गई। इस फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा भारत भी बना। दरअसल, फीफा ने भारत को भी ओपनिंग सेरेमनी […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल