पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने ली शपथ

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इस्लामाबाद 19 अप्रैल 2022। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के 34 मंत्रियों वाले नए कैबिनेट ने मंगलवार को शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की गैरमौजूदगी में सीनेट चेयरमैन सादिक सांजरानी ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाया है।  मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस शपथ समारोह में शामिल होने से इन्कार कर दिया था। स्थानीय समयानुसार सोमवार रात 8.30 बजे ही इन मंत्रियों को शपथ लेना था लेकिन जब प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रपति कार्यालय से संपर्क किया तब अल्वी ने शपथ दिलाने से इन्कार कर दिया था।

बता दें कि पिछले सप्ताह सांजरानी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को शपथ दिलाई थी क्योंकि राष्ट्रपति अल्वी  तबियत खराब होने को लेकर अवकाश पर चले गए थे। देश के कैबिनेट विभाग की ओर से नए मंत्रियों की एक लिस्ट जारी की गई है। इसमें 30 केंद्रीय मंत्रियों, चार राज्य मंत्री और तीन प्रधानमंत्री के सलाहकार शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की गैरमौजूदगी में सीनेट चेयरमैन सांजरानी ही मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। PML-N के नेताओं ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी थी कि कि आज कैबिनेट के सदस्य शपथ लेंगे। 

शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम- 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) को सूचना, वित्त, गृह, योजना और विकास, ऊर्जा, व्यापार, कैबिनेट, राष्ट्रीय सुरक्षा, विधि और न्याय के साथ संसदीय मामलों के मंत्रालय दिए जाएंगे। अब तक PML-N के तीन मंत्रियों के नाम सामने आए हैं। ये हैं मिफ्ताह इस्माइल नए वित्त मंत्री, मरियम औरंगजेब नई सूचना मंत्री ओर सीनेटर आजम नजीर तरार जिन्हें कानून मंत्रालय दिया जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को विदेश, जल संसाधन, स्वास्थ्य, मानवाधिकार, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, कम्युनिकेशंस, उद्योग व उत्पादन मंत्रालय दिए जाएंगे। PPP के शपथ लेने वाले मंत्रियों में बिलावल भुट्टो जरदारी, हीना रब्बानी खार, नवीद कमर, शाजिया मार्रि , सलीम मांडवीवाला , मुस्तफा नवाज खोखर , महेश मलानी, सैयद खुर्शीद शाह , कादिर पटेल और फजल शाह।

सरकार बनाने में शामिल गठबंधन की अन्य पार्टियों में अवामी नेशनल पार्टी (ANP) के आमिर हैदर और जम्हूरी वतन पार्टी के शाजैन बुगती को कैबिनेट में जगह मिली है। यह भी जानकारी मिली है कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल को हाउसिंग एंड वर्क्स ओर धार्मिक मामलों का मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) को रक्षा उत्पादन मंत्रालय मिला है। सरकार बनाने में साथ देने वाली पार्टियों में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान भी है जिसे सामुद्रिक मामले और सूचना व तकनीक मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं बलूचिस्तान नेशनल पार्टी मेंगल को एक मंत्रालय दिया जाएगा। नेशनल असेंबली की डिप्टी स्पीकर के तौर पर JUI-F की शाहिदा अख्तर की नियुक्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Next Post

बंगाल में फिर से राजनीतिक हिंसा का दौर? पेड़ पर लटकता मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोलकाता 19 अप्रैल 2022। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता पाया गया है। बीरभूम के मल्लापुर थाने के तहत आने वाले बरोतुरी इलाके में भाजपा वर्कर पूर्णचंद्र नाग का शव पेड़ पर लटका पाया गया। ग्रामीणों का […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र