
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 23 अप्रैल 2022। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 45 मिनट चली मुलाकात में उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें उन्होंने मोदी को अगले साल इंदौर में 7 और 8 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का न्योता भी दिया। 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा। इसके अलावा गेहूं के एक्सपोर्ट और प्रदेश की विकास योजनाओं पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद चौहान ने मीडिया से बातचीत की और भोपाल के लिए रवाना हो गए।