रणदीप सुरजेवाला का आरोप: गुजरात में चुनाव हैं, इसलिए अडाणी से लेने की जगह हरियाणा सरकार बिजली दे रही

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

चंंडीगढ़ 02 मई 2022। हरियाणा में बिजली संकट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला आमने-सामने हो गए हैं। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार करार के बावजूद अडाणी कंपनी से बिजली नहीं ले पा रही रही। उल्टा हरियाणा अडाणी को रोजाना 114 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति कर रही रही। 

कारण, गुजरात में चुनाव हैं, इसलिए वहां पर बिजली दी जा रही और हरियाणा के लोगों को बिजली कटों के भरोसे छोड़ दिया गया है। उधर, पलटवार करते हुए प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि सुरजेवाला की याददाश्त कमजोर है। वह झूठ का सहारा लेकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। सच ये है कि प्रदेश के हिस्से की बिजली को कहीं पर भी नहीं भेजा रहा है। 

अडाणी से सस्ती बिजली लेने के बजाय महंगी क्यों खरीद रहे: सुरजेवाला 
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने अडाणी पावर कंपनी के आगे घुटने टेक दिए हैं। करार के मुताबिक अडाणी से 1424 मेगावाट बिजली लेने के बजाय नौ अप्रैल से हरियाणा अडाणी को 114 लाख यूनिट रोजाना आपूर्ति कर रहा है।  सुरजेवाला ने सवाल किया कि हरियाणा सरकार अडाणी से सस्ती के बजाय दो गुना रेट पर बिजली क्यों खरीद रही है। प्रेसवार्ता में सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार मची है। गांव हो या शहर-12 से 20 घंटे तक के बिजली कट लग रहे हैं। उद्योग बंद कर दिए गए हैं। एक तरफ गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तो दूसरी तरफ सरकार ने मिलीभगत व सांठगांठ से हरियाणा वासियों के अधिकारों पर डाका डाला है।

सुरजेवाला ने कहा कि सात अगस्त, 2008 को हरियाणा की बिजली कंपनियों ने अडाणी पावर से 25 साल के लिए 2.94 रुपये में 1424 मेगावाट बिजली खरीद का समझौता किया। इसके तहत अडानी पावर के मुंद्रा, गुजरात स्थित बिजलीघर से महेंद्रगढ़ हरियाणा तक बिजली की लाइन बिछाई गई। साल 2021 से सुप्रीम कोर्ट में केस हारने के बावजूद अडाणी पावर ने इंडोनेशिया के कोयले की बढ़ी हुई कीमतों को कारण बताकर हरियाणा को दी जाने वाली 1424 मेगावाट की सप्लाई रोक रखी है। 

सरकार ने अडाणी से बिजली वापस लेने के बजाय तीन साल के लिए एमबी पावर, मध्य प्रदेश व आरकेएम पावर, छत्तीसगढ़ से 5.70 व 5.75 प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने का निर्णय लिया है। सुरजेवाला ने कहा कि नार्दर्न रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक मुंद्रा (गुजरात), महेंद्रगढ़ (हरियाणा) की बिजली सप्लाई लाइन में 9 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 तक की रिपोर्ट में साफ है कि हर रोज औसतन 114 लाख यूनिट हरियाणा की बिजली गुजरात जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अडाणी को दी जा रही बिजली के बदले प्रदेश को राशि भी नहीं मिल रही है। 

Leave a Reply

Next Post

IPL 2022: हार के बाद हैदराबाद को लगा एक और झटका; वाशिंगटन सुंदर फिर से चोटिल, आगामी मैचों से रह सकते बाहर

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 02 मई 2022। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के उस हाथ में फिर से चोट लग गई है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं और इसी कारण से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 46वें मैच में गेंदबाजी नहीं कर […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र