यह चुनाव राम, सनातन धर्म, आरक्षण का विरोध करने वालों को दंडित करने का है: स्मृति ईरानी

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 25 मई 2024। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर तीखा प्रहार करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चुनाव उन लोगों को दंडित करने का है जो ‘‘राम विरोधी, आरक्षण विरोधी और सनातन धर्म” के खिलाफ हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में पटना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल और तेजस्वी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, “संप्रग शासन के दौरान, शहजादे की पार्टी ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए। दोनों शहजादे राम विरोधी और सनातन धर्म विरोधी हैं।” ईरानी ने कहा कि यह चुनाव उन लोगों को दंडित करने के लिए है जो “राम विरोधी, आरक्षण विरोधी, सनातन धर्म” के खिलाफ हैं और देश को “विकसित राष्ट्र” बनाने के केंद्र के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं।” ईरानी ने कहा, “बिहार में शहजादा (तेजस्वी प्रसाद) सनातन धर्म का अपमान करते रहते हैं। मैं सभी राम भक्तों से हनुमान बनने और उन नेताओं की “लंका” को जलाने का आग्रह करती हूं जो सनातन धर्म के खिलाफ हैं और विकसित भारत बनाने के हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के खिलाफ काम कर रहे हैं।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सिर्फ मुसलमानों को फायदा पहुंचाने के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। कांग्रेस और राजद एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को छीनकर इसे मुसलमानों को देने कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग ऐसा नहीं होने देगा। शहजादों को पता होना चाहिए कि मुगल युग खत्म हो गया है।” पटना साहिब में एक जून को मतदान होगा। पटना सिटी के हाजीगंज में आयोजित “महिला जनसंवाद” की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए ईरानी ने लिखा, “नारीशक्ति ने यह ठाना है, मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।” इससे पहले, ईरानी ने पटना सिटी में गुरुद्वारे की यात्रा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह। गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मस्थली पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी में आज मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Next Post

एक्सीडेंट में 16 लोगों की जान लेने वाले भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर को कनाडा करेगा डिपोर्ट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 25 मई 2024। एक भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर, जिसने 2018 में कनाडा में एक भीषण बस दुर्घटना का कारण बना, जिसमें जूनियर हॉकी टीम के 16 सदस्यों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए, को शुक्रवार को भारत डिपोर्ट […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र